सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत में कांग्रेस पार्षद निशा बीजू दाशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी द्वारा दिए गए टिकट को भी वापस कर दिया है। निशा नगर पंचायत के दो बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बीजू दाशन की पत्नी और वर्तमान में पार्षद रही है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को नामांकन भरने के बाद कई और नेताओं के भी पार्टी से इस्तीफा देने की संभावना है।
सूची जारी होने के बाद इस्तीफा
कांग्रेस कमेटी ने सोमवार रात अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की और शाम 8 बजे 15 पार्षदों की सूची जारी की। इसके कुछ ही देर बाद निशा दाशन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष सूरजपुर और ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर को भेज दिया।
कुशल नेता रही है निशा
निशा दाशन लंबे समय से पार्टी से जुड़ी कुशल नेता रही है। इस तरह अचानक इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। कहीं न कहीं पार्टी की आंतरिक स्थिति को भी दर्शाता है।