छत्तीसगढ़ के लड़के-लड़कियों ने बनाया ठग गैंग : महंगे-शौक पूरे करने किराए पर लिए खाते, ऑनलाइन सट्टा-साइबर ठगी के जरिए 2 करोड़ 85 लाख का ट्रांजेक्शन…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, सूरजपुर और रायपुर के लड़के-लड़कियों ने ऑनलाइन सट्टा और साइबर फ्रॉड से पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट फ्रॉड का पूरा नेटवर्क बनाया। लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट ले लिए, फिर उन अकाउंट से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। यह आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी का काम शुरू किया था। यह सभी युवा काफी पढ़े-लिखे हैं। जिन खातों से लेन-देन हुआ है, उन पर भी एक्शन लिया गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय से आया था मेल

दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय से दुर्ग पुलिस को एक मेल आया था। उसमें कर्नाटका बैंक की दुर्ग ब्रांच में संचालित 111 संदिग्ध खातों की जांच करने कहा गया। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के नेतृत्व में मोहन नगर थाने की पुलिस और क्राइम टीम को लगाया।

कॉर्पोरेट करंट अकाउंट तक लिए गए

पुलिस को जांच में पता चला कि, दुर्ग भिलाई के लड़के और लड़कियों ने मिलकर ठगी का नेटवर्क बनाया। यह लोग देशभर के अलग-अलग लोगों से संपर्क कर उन्हें पैसों का लालच देकर उनका बैंक खाता ले लेते थे। इसमें बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट करंट अकाउंट तक लोगों से लिए गए।

पुलिस को 111 बैंक खातों में से 35 ऐसे अकाउंट ऐसे मिले, जिसमें 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। यह पैसा साइबर ठगी और महादेव ऑनलाइन सट्टा के जरिए आया था। पुलिस ने 15 खाता धारकों और 20 खाता उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भिलाई के पढ़े लिखे युवा कर रहे थे नेटवर्क का संचालन

जांच में पता चला कि, खाता उपलब्ध कराकर ऑनलाइन सट्टा ऐप और साइबर ठगी का संचालन भिलाई के हाईली क्वालीफाई युवा कर रहे हैं। इस मामले में 5 महिलाएं भी गिरफ्तार की गई है, जो इसमें शामिल हैं।

मंहगे शौक पूरा करने शुरू किया काम

डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक ने बताया कि, आरोपी महंगी बाइक-कार और महंगे शौक पूरा करने के लिए अपराध में घुस गए। उन्होंने महादेव सट्टा ऐप की आईडी तो नहीं चलाई, लेकिन लोगों को कुछ रुपए का लालच देकर उनका अकाउंट लिया। जो उसमें महादेव ऑनलाइन बैटिंग और साइबर ठगी का पैसा मंगवाते थे।

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

  1. श्वेता दुबे पिता ऋषि दुबे (22) निवासी राधिका नगर सुपेला भिलाई।
  2. टुकेश्वर ठाकुर पिता सोमनाथ ठाकुर (23) निवासी इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला भिलाई।
  3. हुमेंद्र पटेल पिता बंदूराम पटेल (23) निवासी इंद्रानगर रावणभाठा सुपेला भिलाई।
  4. शुभम रंगारी पिता शंकर रंगारी (23) 18 नंबर रोड, कैंप 1 संग्राम चौक भिलाई
  5. विमल साहू पिता गणपत लाल साहू (28) रामनगर मुक्तिधाम के पास सुपेला भिलाई
  6. एमडी आरिफ पिता मो. असलम (26) सुंदर नगर गुरुद्वारे के पास कैंप 1 भिलाई
  7. यशवंत टोडल पिता सुकालूराम टोडल (23) न्यू कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला भिलाई
  8. राकेश साव पिता मनोज साव (25) श्रीराम मार्केट, कांट्रेक्टर कालोनी शिव मंदर के पास सुपेला भिलाई
  9. अभय प्रसाद साव पिता सुरेंद्र प्रसाद साव (24) रामनगर मुक्तिधाम गायत्री मंदिर के पास सुपेला भिलाई
  10. रितेश पाण्डेय पिता ज्ञानेंद्र पाण्डेय (33) राम जानकी मंदिर रोड रामनगर सुपेला भिलाई
  11. अमृतपाल सिंह उर्फ करण पिता सविंदर सिंह (23) महाराणा प्रताप कालोनी, इंदिरागांधी वार्ड, थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर
  12. रंजय सिंह पिता विष्णुदेव सिंह (50) विश्रामपुर वार्ड 15 जिला सूरजपुर
  13. अमन कुमार सिंह उर्फ नानू पिता संतोष सिंह (20) विनोदपुर वार्ड 4 विश्रामपुर जिला सूरजपुर
  14. अथर्व जायसवाल पिता कृष्णकुमार साजयसवाल (22) हॉस्पिटल कालोनी, विश्रामपुर जिला सूरजपुर
  15. आयुष सोनी पिता संतन सोनी (18) शांति नगर सुपेला वार्ड 14 दहशहरा मैदान के पास भिलाई
  16. राहुल शर्मा पिता राकेश शर्मा (21) चंद्रनगर कोहका भिलाई
  17. रॉबिन लकड़ा पिता इजुल लकड़ा (25) तिलसुवा एनएच 43, सूरजपुर
  18. गुरप्रीत सिंह पिता कर्नेल सिंह (38), गुरुद्वारे के पास विश्रामपुर, सूरजपुर
  19. रितेश जेकब कुजूर पिता रंजीत कुजूर (24) तुलसी चौक गंगापुर अंबिकापुर, जिला सूरजपुर
  20. कंचन एक्का पिता डेनियल एक्का (25) कबीर नगर रिंगरोड नंबर 1 रायपुर

इन लोगों के खाता में हुआ संदिग्ध लेनदेन

  1. प्रदीप कुमार महतो (30) शंकरपारा रावणभाठा सुपेला भिलाई
  2. निखार मेश्राम (26) कोसानगर मराठी मोहल्ला भिलाई
  3. सुनील बारिक (26) चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई
  4. सौरभ कोठारी (29) सेक्टर 4, सड़क 34, क्वार्टर 8बी, भिलाई
  5. कमलेश साहू (37) ग्राम पंचायत के सामने अंजोरा दुर्ग
  6. सरिता विश्वकर्मा (24) तेलहा नाला खुर्सीपार भिलाई
  7. सुधा मानिकपुर (34) जोगी नगर पद्मनाभपुर दुर्ग
  8. बड़ी रवि (39) मछली मार्केट खुर्सीपार भिलाई
  9. अनुकूल सरावगी निवासी (59) सेक्टर 7 दुकान नंबर 49, भिलाई
  10. प्रेम पाण्डेय (32), गया नगर दुर्ग
  11. एकता पाण्डेय (32) गया नगर दुर्ग
  12. शदाब अली (25) तकिया पारा दुर्ग
  13. जितेंद्र बिंझेलकर (41) राजीव नगर सुपेला भिलाई
  14. कालू हरपाल (29) बापू नगर उड़िया पारा खुर्सीपार भिलाई
  15. प्रवीण कुमार चंदेल (25) रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *