2008 में लगी थी नौकरी:आरक्षक ने स्ट्रांग रूम में राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी…!!

Spread the love

पुलिस लाइन धमतरी में पदस्थ आरक्षक सालिक राम पात्रे (40) ने आत्महत्या कर ली। कलेक्टोरेट स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सालिक ने मंगलवार की दोपहर अपने जबड़े में गोली चलाई, जो सिर चीरकर बाहर निकल आई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच की। इस बीच वीडियोग्राफी भी हुई।

बता दें कि 2008 में सालिकराम पात्रे की नौकरी लगी थी। वह कुछ साल नगरी डीएसबी में भी पदस्थ रहा। डीएसपी मीना साहू ने बताया कि घटना की जानंकारी परिवार को दी गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।

पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सालिक राम पात्रे पिता राधेलाल पात्रे कवर्धा जिले के पंडरिया दशरंगपुर निवासी था। मंगलवार को भी ड्यूटी में अकेला ही तैनात था। दोपहर करीब 3.15 बजे अचानक स्ट्रांग रूम से गोली चलने की आवाज आई।

यहां काम कर रहे निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो सिविल ड्रेस में तैनात आरक्षक कमरे के गेट में खून से लथपथ अंधे मुंह पड़ा था। करीब घंटेभर शव की जांच, परीक्षण हुआ। पुलिस ने पंचनामा के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शिफ्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *