छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड में 30% तक की छूट के साथ मिल रहे हैं घर…!!

Spread the love

रायपुर। हाउसिंग बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को 10 वर्ष पुरानी कीमतों में मकान और दुकान बेचे जा रहे हैं। प्रदेशभर में हाउसिंग बोर्ड के मकान और दुकान में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत 10 से 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिससे खरीदारों को 10 लाख रुपये तक की छूट के साथ मकान बेचे जा रहे हैं।

हाउसिंग बोर्ड से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मकान और फ्लैट में 10 से 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इसमें नवा रायपुर में 20 प्रतिशत छूट, प्रक्षेत्र शंकर नगर में 30 प्रतिशत, डूमरतराई फेस-1 में 20, बोरियाकला में 30, डूमतराई फेस-टू में 30 फीसदी और बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, दंतेवाड़ा में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

उपभोक्ताओं को यह फायदा 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि रायपुर के साथ ही प्रदेशभर में भी कई प्रोजेक्ट है, जहां बिक्री नहीं हो रही है। बिक्री बढ़ाने के लिए ही यह ऑफर लाया गया है।

इन क्षेत्रों में हुआ निर्माण

जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में स्वतंत्र मकान, फ्लैट्स व दुकानें बनाई गई हैं। इसके साथ ही व्यावसायिक परिसर भी बनाए गए हैं।

इनमें खारुन ग्रींस अमलताश, कुम्हारी अभिलाषा परिसर, बिलासपुर डूमरतराई फेस एक और दो, रायपुर कचना फेस एक व दो, नवा रायपुर सेक्टर 29, पिरदा रायपुर, चरोदा हाईट्स, जगदलपुर बोरिया कला, बरबसपुर कोरबा, दुर्ग उरगा सहित कई क्षेत्रों में मकानें व फ्लैट्स हैं।

इस प्रकार मिलेगा फायदा

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पिरदा में टू बीएचके फ्लैट हैं, उस समय इसकी कीमत 13 लाख थी। वर्तमान में इसकी कीमत 16 लाख 30 हजार हो गई है।

इसी तरह बोरिया कला में टू बीएचके फ्लैट की कीमत 23 लाख 11 हजार थी, जो वर्तमान में 25 लाख 15 हजार हो गई है। ऑफर के तहत सभी मकान, फ्लैट और दुकानों को पुरानी कीमतों में ही बिक्री की जाएंगी।

5, 10 और 12 वर्षों के लिए लोन पास होगा

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लोन के लिए भी उपभोक्ताओं को बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर उपभोक्ता 35 प्रतिशत राशि शुरुआत में दे देता हैं, तो बाकी 65 प्रतिशत राशि पांच, 10 और 12 वर्षों के लिए हाउसिंग बोर्ड लोन पास करेगा।

यहां मिलेंगे इतने घर

प्रक्षेत्र का नाम बिक्री के लिए तैयार
कुम्हारी-परसदा 293
कुम्हारी-खारून ग्रींस 38
कुम्हारी-चरोदा हाईट्स 73
दंतेवाड़ा-चितलंका

32
बिलासपुर-अभिलाषा परिसर 122
कोरबा-उरगा 85
रायपुर-डूमरतराई 93
रायपुर-बोरियाकला 734
रायपुर-पिरदा 242
नया रायपुर-सेक्टर 27 61

इतना मिल रहा है लोगों को फायदा

हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक, डूमरतराई में 31.35 लाख रुपये का मकान 29.10 लाख में, कचना फेस वन में 43.42 लाख का मकान 28.10 लाख में, कचना फेस 2 में 31.05 लाख का मकान 23.61 लाख में, सड्डू में 23.19 लाख का मकान 17.89 लाख में, नवा रायपुर सेक्टर 29 में 42.76 लाख का मकान 29.67 लाख में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *