कल रायपुर-बस्तर इलाकों के कुछ जिलों में बारिश के आसार, अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं; मिचौंग का असर दिखेगा…!

Spread the love

बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण छत्तीसगढ़ में आज मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना है।

चक्रवाती तूफान मिचौंग का भी असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से 3 दिसंबर से बारिश होने का अनुमान है। रविवार को बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ के जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

चक्रवाती तूफान मिचौंग का दिखेगा असर

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। उसके बाद ये उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश ,उत्तर तमिलनाडु तट के पास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच 4 दिसंबर की शाम को पहुंचेगा।

इसके असर से छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से बारिश शुरू हो सकती है। इस दिन खासतौर पर प्रदेश के दक्षिण भाग में हल्की बारिश संभव है। बस्तर संभाग में 3, 4 और 5 दिसंबर को बारिश होने के आसार हैं। साथ ही, मध्य छत्तीसगढ़ में 4 दिसंबर की शाम से बारिश होने की संभावना है। वहीं, 5 और 6 दिसंबर को मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत सरगुजा संभाग में भी वर्षा होने की संभावना बन रही है ।

कल यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार कल बस्तर ,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा ,कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर संभाग के गरियाबंद और धमतरी जिले में भी हल्की बारिश के आसार बने है। प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नही है।

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम

  • प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री कांकेर में दर्ज किया गया।
  • सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया।
  • प्रदेश में कल मौसम शुष्क रहा।

शुक्रवार को ऐसा रहा शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर31.8 डिग्री20.1 डिग्री
बिलासपुर30.4 डिग्री19.4 डिग्री
दुर्ग32.2 डिग्री18.4डिग्री
अंबिकापुर26.6 डिग्री17.1 डिग्री
राजनांदगांव31 डिग्री18.9 डिग्री
जगदलपुर32.4 डिग्री17 डिग्री
पेंड्रा26.8 डिग्री17.4 डिग्री

आज ऐसा रह सकता है शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर31 डिग्री19 डिग्री
दुर्ग31 डिग्री17 डिग्री
अंबिकापुर29 डिग्री17 डिग्री
जगदलपुर31 डिग्री18 डिग्री
पेंड्रा रोड28 डिग्री16 डिग्री

ऐसा रहेगा दिसंबर में तापमान

समुद्र में लगातार बने सिस्टम के कारण इस साल नवंबर में ठंड सामान्य रही। मौसम विभाग की मानें तो रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में दिसंबर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का औसत सामान्य से थोड़ा ज्यादा रह सकता है। इसलिए औसत ठंड भी थोड़ी कम पड़ेगी। हालांकि कुछ दिनों में रात का तापमान, सामान्य से कम या तीन से पांच डिग्री तक नीचे भी जा सकता है।

इस साल दिसंबर में पूरे महीने का औसत तापमान पिछले 30 सालों के औसत तापमान से थोड़ा ज्यादा रहने से ठंड कम पड़ेगी। राजधानी रायपुर में भी एैसा ही मौसम रहेगा। रायपुर में दिसंबर में न्यूनतम तापमान का औसत 15 डिग्री के करीब है। इस साल औसत न्यूनतम तापमान थोड़ा ज्यादा रहने से इस महीने ठंड थोड़ी कम रहेगी। इस महीने में वर्षा सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *