8 ट्रेनें अगले 4 दिन कैंसिल : रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली गाड़ियां 2 से 5 फरवरी तक नहीं चलेंगी; दुर्ग से रवाना होगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द कर दिया गया है। इससे ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।

वहीं आज 31 जनवरी से 5 और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। दुर्ग-कटनी-दुर्ग रूट पर 2 ट्रेनें चलेंगी। 28 जनवरी को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी।

यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार का दावा

ट्रेनें कैंसिल करने को लेकर रेलवे प्रशासन का दावा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग-अलग मंडल में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे प्रशासन का यह भी दावा है कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी।

साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा। इसी कड़ी में 2 जनवरी को डाउन लाइन में 3:30 घंटे और 3 और 4 जनवरी को अप एंड मिडिल लाइन में चार-चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग तारीख को 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा एक ट्रेन का परिचालन बिलासपुर तक ही किया जाएगा।

बिलासपुर तक चलेगी जेडी

इस ब्लॉक के चलते जेडी लोकल का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के अनुसार 2 फरवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा बिलासपुर से गोंदिया के बीच नहीं मिलेगी।

इसी तरह 2 फरवरी को ही 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। यह गोंदिया और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

दुर्ग से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम यानी 28 जनवरी को बिलासपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें से यह पहली ट्रेन थी। वहीं आज 31 जनवरी को दुर्ग से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

अब जानिए श्रद्धालु कहां रुकेंगे ?

महाकुंभ 2025 मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेला स्थल में फ्री रहने खाने की व्यवस्था की गई है। पवेलियन में सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से बेड की सुविधा मिलेगी। जहां आप आराम से रह सकते हैं।

इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज के सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास पवेलियन बनाया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ही है। यहां पास में ही गंगा घाट है, जहां पवित्र डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *