छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र बार्डर के पाटेकोहरा बैरियर पर शनिवार रात आरटीओ कर्मचारी से मारपीट के बाद ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल लेकर आत्महत्या की कोशिश की। दरअसल, आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली से परेशान ड्राइवर ने खुदकुशी की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन इंस्पेक्टर को वहां से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। घटना चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर की है।
दरअसल, हंगामे की शुरुआत शनिवार रात तब शुरू हुई जब ट्रक ड्राइवरों ने बैरियर पर अवैध वसूली का विरोध किया। उन्होंने बैरियर पर जमकर हंगामा कर दिया। यह विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब आरटीओ बैरियर कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवरों के बीच तकरार शुरू हो गई। इस बीच आरटीओ कर्मी ने ट्रक ड्राइवर को घुसा मार दिया। इस पर ट्रक ड्राइवर भड़ गए।
अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर धरना पर बैठे
घटना के बाद, ट्रक ड्राइवरों ने यह फैसला किया कि वे बैरियर पर ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करके विरोध करेंगे। उन्होंने अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना पर बैठ गए।
ड्राइवरों का कहना था कि बिना किसी वैध पर्ची के उनकी गाड़ियों को बैरियर से पास नहीं होने दिया जाता। इसके अलावा, जो भी ड्राइवर इस अवैध वसूली का विरोध करते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है।
ड्राइवरों का यह भी कहना था कि यह सब आरटीओ बैरियर कर्मचारियों और पुलिस के संरक्षण में चल रहा था, जिससे यह अवैध वसूली की प्रक्रिया नियमित रूप से चल रही है। उन्होंने इस मामले पर आपत्ति जताई तो कोई सुनवाई नहीं की गई।
ड्राइवर ने गुस्से में आकर पेट्रोल लेकर आत्महत्या की कोशिश की
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ड्राइवर ने गुस्से में आकर जरकिन में पेट्रोल लेकर आया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरटीओर कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाने लगा। ड्राइवर जरकिन में पेट्रोल लेकर काफी देर तक हंगामा करता रहा। कभी वो भारत माता की जयकारे लगाता तो कभी हंगामे का वीडियो बनाने को कहता। इस बीच मौके पर मौजूद अन्य ड्राइवरों और पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया और उसकी जान बचाई।
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में ड्राइवर फर्जी पर्चियों के बारे में चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, ड्राइवरों का कहना था कि यह एक सामान्य घटना बन चुकी है और बैरियर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
अब तक नहीं मिली लिखित शिकायत
इस मामले पर डोगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजम ने कहा कि अब तक किसी भी ड्राइवर ने लिखित में शिकायत नहीं की है कि पाटेकोहरा बैरियर पर अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, ट्रक ड्राइवर की आत्महत्या की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को वहां से हटा दिया गया है। परिवहन इंस्पेक्टर को रायपुर पुलिस मुख्यायल में अटैच कर दिया गया है। वहीं परिवहन इंस्पेक्टर चंद्रकुमार साहू को संतोष झा की जगह पाटेकोहरा चेकपोस्ट भेजा गया है।