रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इंडिया ने T20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुई। देशभक्ति गीतों के साथ आतिशबाजी देख कर रायपुर में दर्शक भी इसे अपने मोबाइल में कैद करने लगे।
रायपुर में दर्शकों का जोश हाई दिखा। कोई फेस पर तिरंगा बनवाते दिखा तो कई लोग टीम इंडिया की जर्सी में मैच देखने पहुंचे थे। छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग भी मैच का लुत्फ उठाते दिखे।
किसी ने बनवाई फेस टैटू तो कोई टिकट के लिए भटकता रहा
रायपुर में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को देखने के लिए बड़ी तादाद में क्रिकेट फैंस भी शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। क्रिकेट फैंस में मैच लाइव देखने की एक्साइटमेंट है तो कोई टिकट को लेकर की गई व्यवस्था से परेशान रहा। दंतेवाड़ा से आए मनीष गुप्ता ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में टिकट की हार्ड कॉपी देना बंद कर दिया गया।
दर्शक मनीष गुप्ता ने बताया कि, उन्हें यह कह दिया गया कि स्टेडियम के पास टिकट मिल जाएगा, स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में घूमने के बाद भी टिकट हार्ड कॉपी नहीं मिल पाई। पैसे देने के बावजूद टिकट की हार्ड कॉपी ना मिल पाने की वजह से वह स्टेडियम के अंदर नहीं जा सके।
66 साल के फैन
बस्तर से आए अनंत कोठारी ने बताया कि 66 साल की उम्र में वह और उनके घर वालों में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जोश है इसी वजह से इतनी दूर से सफर तय कर रायपुर पहुंचे।
नन्हे फैंस भी पहुंचे बड़ी तादाद में
स्टेडियम में बच्चों की भीड़ नजर आई किसी का फेवरेट प्लेयर विराट कोहली है तो कोई रोहित शर्मा को देखने पहुंचा था मगर यहां टीम इंडिया की नई युवा ब्रिगेड खेल रही थी। बच्चे जरा नाराज जरूर हुए मगर मैच के जोश की वजह से उनके चेहरों पर स्माइल बनी रही। कोई फेस पर टैटू बनवा रहा था तो किसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन कर मैच का आनंद लिया।
चौथे मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर बहाया पसीना
चौथे मैच से पहले गुरुवार को श्रेयस अय्यर नेट्स पर पसीना बहाते दिखे। अय्यर को शुरुआती तीन मैचों में आराम दिया गया था। अय्यर चौथे टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे।
प्रैक्टिस में दिखी खिलाड़ियों की मेहनत
मैच से पहले गुरुवार को भी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की। यहां सूर्या की बिग्रेड नेट में पसीना बहाते दिखी। इंडियन प्लेयर्स पर गुवाहाटी में मिली हार का बदला लेने का प्रेशर भी दिखा।