BSP कर्मी को टक्कर मारकर डिवाइडर से टकराया हाइवा:भिलाई छावनी सीएसपी ऑफिस से कुछ दूर पर हुआ हादसा, ड्राइवर फंसा…!!

Spread the love

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में सीएसपी कार्यालय से कुछ दूर पहले एक रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाइवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था। हाइवा चालक इतनी तेज रफ्तार में आ रहा था कि उसने पहले ब्रिज के ऊपर बाइक CG 07 AE 0907 चालक बीएसपी कर्मी को टक्कर मारी।

इससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया। इसके बाद वहां हाइवा को ना रोककर वो भागने की फिराक में था। जल्दबाजी और तेज रफ्तार में वो ब्रिज के पास लगे लोहे के बड़े पोल से जा टकराया।

टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है। साथ ही परिचालक भी फंसा था।

लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेयरिंग के बीच में ही फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटकर ड्राइवर को निकाला गया।

रोक के बाद भी गुजरते फ्लाई ओवरब्रिज से ट्रक

बता दें कि सेक्टर 1 से नंदिनी की ओर जाने के लिए छोटी यानी नॉन कमर्शियल गाड़ियों को आने जाने के लिए रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बना हुआ है। यहां से हैवी कमर्शियल गाड़ियों का आना जाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी पुलिस से सांठ-गांठ करके रेत और फ्लाई ऐश से भरे हाइवा और ट्रक धड़ल्ले से गुजरते हैं।

एक महीने पहले भी हुआ था हादसा

जिस जगह रेत से भरा हाइवा टकराया है वहां ऐसी घटना अक्सर होती रहती है। एक महीने पहले ही एक डीसीएम ट्रक सीएसपी छावनी के कार्यालय में बाउंड्री तोड़ते हुए घुस गया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन यहां से ट्रक निकलने पर रोक नहीं लगा पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *