रायपुर में 20 मिनट में 60 लाख की डकैती:चुनाव के बीच घर में घुसे 5 डकैत, पिस्टल अड़ाकर कहा-घर को बम से उड़ा देंगे…!!

Spread the love

रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे। बुजुर्गों पर पिस्टल अड़ाकर बंधक बना लिया। लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। इनके साथ एक महिला भी थी। पांचों डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

4 पुरुष और एक महिला डकैत

सीसीटीवी के मुताबिक, 2 बजकर 47 मिनट में एक सफेद रंग की रिट्ज कार में 5 लोग पहुंचे, जिनमें 4 पुरुष हैं और एक महिला थी। सभी के चेहरे ढके हुए थे। इनमें से 2 पुरुष आर्मी की ड्रेस में थे। वहीं 2 अन्य लोग काले सफेद रंग के ड्रेस में थे।

इनके साथ एक महिला भी थी, जिसने चेहरा ढक रखा था। एक-एक करके सभी डकैत मनोहर वेणु के घर के भीतर घुसे, फिर कुछ देर बाद महिला कार उतरकर अंदर गई।

अंदर जाकर कहा-पुलिस में आपने शिकायत की थी, हम पहुंच गए

इस दौरान घर के भीतर मनोहर और उसकी दो बहनें थीं। आर्मी ड्रेस पहने एक डकैत ने कहा कि आपने पुलिस में शिकायत की थी। हम लोग आ गए हैं। इसके बाद शुरुआत में आर्मी ड्रेस पहने 2 डकैत घर के भीतर घुसे।

घर के लोगों ने शिकायत से इनकार किया। इसके बाद भी वह घर के भीतर ही रहे, फिर कार से 2 अन्य युवक उतरे और वह भी घर के अंदर चले गए। दो-तीन मिनट बाद एक युवक बाहर आया और इशारा कर डकैत महिला को भी घर के अंदर बुलाया।

मनोहर के मुंह पर टेप बांधा, हाथ पैर भी बांधे

घरवालों को शक होते ही उन्होंने डकैतों का विरोध किया। डकैतों ने मिलकर मनोहर के मुंह पर टेप लगा दिया। इसके अलावा हाथ पैर को भी बांध दिया। घर में दो अन्य महिला मौजूद थी। उन पर पिस्टल अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी।भाई और दोनों बहन डर गए। डकैत घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिए थे।

अलमारी से कैश निकाले और 60 लाख लेकर भागे

बताया जा रहा है कि मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले ही अपनी पुरखौती जमीन का सौदा किया था, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। पैसा को उन्होंने घर में अलमारी में रखा था। पैसों को डकैतों ने लूटा, फिर परिवार के लोगों को वह उसी हालत में छोड़कर एक-एक कर घर से निकल कर फरार हो गए।

पीड़ितों से पूछताछ की जा रही

क्राइम ब्रांच ASP संदीप मित्तल ने बताया कि ये घटना 2 से 3 बजे के बीच की है। पुलिस को साढ़े 3 बजे सूचना मिली थी। पिस्टल जैसा हथियार भी रखे थे। पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है। पाड़ित साउथ इंडिया के रहने वाले हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *