महाकुंभ से लौट रही बस की स्कॉर्पियो से टक्कर:कांकेर में NH-30 पर हादसा, 1 की मौत, 7 घायल; 24 घंटे में 7 की गई जान

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई। स्कॉर्पियो से आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं इसमें 7 लोग घायल भी हुए हैं। घटना NH-30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास गुरुवार रात की है।

टूरिस्ट बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम (55 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वह सुकमा के छीनगढ़ का रहने वाला था।

टूरिस्ट बस में सवार यात्री आंध्र प्रदेश के थे

एएसआई भाकेश पटेल के मुताबिक, टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे, जहां उनके परिवार में किसी हादसे की खबर मिलने पर वे रवाना हुए थे।

टूरिस्ट बस और स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टूरिस्ट बस के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

24 घंटे के अंदर 7 लोगों की गई जान

कांकेर हादसे में एक मौत के अलावा छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3 अलग अलग सड़क हादसे में 6 और लोगों की मौत हो गई थी।

  1. रायगढ़: कीर्तन सुनकर लौट रहे दो युवकों को एक भारी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  2. कवर्धा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई।
  3. जांजगीर: हाइवा की टक्कर से दो युवकों ने दम तोड़ दिया।

9 फरवरी को महाकुंभ से लौटने के दौरान 4 की गई जान

9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी। हादसे में कुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। घटना सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र की है।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया है। CM विष्णुदेव साय ने 4 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया।

2 फरवरी को CG के हेड-कॉन्स्टेबल समेत 7 की मौत हुई थी

2 फरवरी महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के हेड-कॉन्स्टेबल रवि मिश्रा, मां उषा मिश्रा और बेटे अथर्व मिश्रा, ड्राइवर समेत 7 लोगों की यूपी में मौत हो गई। इलाज के दौरान मेड दुर्गा देवी ने भी दम तोड़ दिया। सोनभद्र में रविवार को तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *