राजनांदगांव – पुलिस की टीम ने मवेशियों को कत्लखाना लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक ट्रक में 30 मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाना लेकर जा रहे थे। हालाकि ट्रक का चालक मौके से भाग निकला है। पुलिस ने बताया कि खैरागढ़ की दिशा से मवेशियों से भरा ट्रक नांदगांव की ओर आने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गठुला में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 37 जे 1387 खैरागढ़ की दिशा से आते दिखा। लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में ट्रक एक मकान में घुसा दिया। इससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर आरोपी ट्रक चालक मौके पर भाग निकला। लेकिन ट्रक में सवार आरोपी अब्दुल राजिक और गंगाराम पंदरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।