ACB की रेड…1 लाख कैश के साथ DEO अरेस्ट : सूरजपुर में दफ्तर से 3 लाख रुपए बरामद, रायगढ़ में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया रेंजर…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, DEO राम ललित पटेल 28 फरवरी को रिटायर भी होने वाले थे, लेकिन उससे पहले 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हो गए। दफ्तर से कुल 3 लाख रुपए मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, डीईओ ने आरटीआई के तहत मिलने वाली राशि के बदले 5 प्राइवेट स्कूल के संचालकों से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी, जो लगभग 10 परसेंट है। राम ललित पटेल को आज ACB कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा रायगढ़ में भी ACB ने रेंजर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगहाथों पकड़ा है।

डीईओ कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

अंबिकापुर ACB की टीम ने स्कूल संचालकों से शिकायत मिलने पर ट्रैप की योजना बनाई। पहली किश्त में एक लाख रुपए देने की बात तय हुई। इसकी पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को सूरजपुर पहुंची। शाम करीब 6 बजे डीईओ कार्यालय में राम ललित पटेल को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।

कार्यालय में 2 लाख रुपए और मिले

डीईओ कार्यालय की जांच के दौरान 2 लाख रुपए और बरामद हुए हैं। आशंका है कि, यह राशि भी अन्य निजी स्कूलों से बतौर रिश्वत ली गई है। एसीबी की टीम ने डीईओ के निवास में भी छापा मारा है। डीईओ राम ललित पटेल के खिलाफ 7 पीसी एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाड्रफनगर भी पहुंची ACB की टीम

डीईओ राम ललित पटेल मूल रूप से बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के रहने वाले हैं। सूरजपुर में ट्रैप किए जाने के बाद एसीबी की एक टीम ने उनके मूल निवास वाड्रफनगर भी पहुंची है। डीईओ के घर नगदी, जमीनों के दस्तावेज, बैंक रिकार्ड और लॉकरों की जानकारी जुटाई जा रही है।

2023 में किए गए थे सस्पेंड

सूरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को सितंबर 2023 में 34 लाख रुपए के मिलेट्स खरीदी में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया था। इस समय वे बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार संभाल रहे थे।

मिलेट्स की खरीदी दूसरे मद में की गई थी। बाद में बहाली के बाद उन्हें फिर से सीईओ का डीईओ बनाया गया था।

15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों रेंजर गिरफ्तार

इसके साथ ही रायगढ़ में खरसिया रेंजर को एसीबी ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रेंडर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने सरपंच से पैसों की डिमांड की थी, लेकिन रेंजर टीपी वस्त्रकार को सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था।

रेंजर टीपी वस्त्रकार के खिलाफ बिलासपुर ACB से शिकायत की। उन्होंने बताया कि खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि, ताम्रध्वज वस्त्रकार का कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंडल से रायगढ़ वनमंडल के खरसिया रेंज में तबादला हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *