जलते हुए घर से निकाला सिलेंडर, बड़ी दुर्घटना टली:दुर्ग में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में 2 अलग-अलग स्थानों में आग लगने की घटना घटी है। दमकल कर्मियों ने समय रहते पहुंचकर आग को बुझाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं जिला दुर्ग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी की रात वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड सहित एक टीम को वहां रवाना कर दिया। टीम राजीव नगर पहुंची तो पता चला कि वहां के रहने वाले मौला साहू के घर में आग लगी है। घर आग की लपटों से घिर चुका था। लोगों ने बताया कि घर के अंदर गैस सिलेंडर रखा हुआ है। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग को बुझाना शुरू किया।

इसी दौरान टीम के लोगों ने आग से बचते हुए जलते हुए घर के अंदर प्रवेश किया और गैस सिलेंडर को बाहर निकाला।

जब गैस सिलेंडर को आग के बीच से बाहर निकाला गया तो देखा गया कि सिलेंडर आग की लपट में आने से पूरा काला पड़ गया है और काफी गर्म हो गया है। बाहर लाकर उसे ठंडा किया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद एक दमकल गाड़ी पानी की मदद से घर की आग को कई घंटे बाद बुझाया गया।

आग को बुझाने के दौरान वहां पुलिस बल भी मौजूद रहा। बल ने लोगों को घर से दूर रखा, जिससे बड़ी अनहोनी होने बच सकी। घर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वैशाली नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इसे लेकर घर को लोगों से पूछताछ करेगी।

पैरावट में लगी आग

दुर्ग जिले में आगजनी की दूसरी घटना कानाकोट गांव में हुई। यहां एक किसान के खलिहान में रखे पैरावट को दो बड़े ढेर में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम वहां पहुंची। टीम के पहुंचने तक एक ढेर पूरी तरह से जल गया। वहीं आग दूसरे ढेर में पहुंच गई थी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *