छत्तीसगढ़ के आरंग में सड़क हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया। रविवार सुबह 4 बजे कोयले से भरे ट्रेलर ने जिप्सम से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग गई। कोयला लोडेड ट्रेलर का ड्राइवर आग की चपेट में आ गया। उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। वह केबिन में फंसा रहा गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। पारागांव के पास नेशनल हाईवे 53 में यह घटना हुई। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया। मृतक पंजाब का रहने वाला था।