हर वोटर डालेगा चार वोट:गांव की नई सरकार बनाने के लिए आज से होगी वोटिंग

Spread the love

शहरी सरकार चुनने के बाद अब जनता गांव की सरकार चुनेगी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। एक मतदाता चार अलग- अलग पदों के लिए चार वोट डालेगा। वोटिंग के जरिए ग्रामीण मतदाता अपनी पसंद के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को चुनेंगे।

बता दें कि राज्य में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण के लिए 17 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 20 फरवरी और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। पहले चरण में 53 विकासखंडों में, दूसरे चरण में 43 विकासखंडों और तीसरे चरण में 50 विकासखंडों में मतदान होगा।

पहले चरण में 9873 मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रथम चरण के उम्मीदवार पंच – 60203 सरपंच – 14646 जनपद पंचायत सदस्य – 4587 जिला पंचायत सदस्य – 702

चारों पदों के लिए अलग- अलग रंग के मतपत्र पंचायत चुनाव के लिए चार अलग- अलग पदों के लिए चार अलग- अलग रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र उपयोग में लाए जाएंगे।

मतदान केंद्र पर ही उसी दिन मतों की गिनती भी मतदान के दिन ही मतदान केंद्रों में मतों की गिनती भी की जाएगी। हालांकि, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के मामले में ब्लॉक स्तर पर 19 जनवरी को, दूसरे चरण के लिए 22 फरवरी को और तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर पहले चरण के लिए 20 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 23 फरवरी और तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को की जाएगी।

इन 53 विकासखंडों में आज होगा मतदान मस्तुरी, गौरेला, मुंगेली, बम्हनीडीह, अकलतरा, जैजेपुर, कोरबा, करतला, रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सूरजपुर, भैयाथान, कुसमी, राजपुर, शकंरगढ़, अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सोनहत, खड़गवां, बगीचा, आरंग, अभनपुर, भाटापारा, सिमगा, गरियाबंद, मैनपुर, बसना, सरायपाली, धमतरी, मगरलोड, बेमेतरा, नवागढ़, दुर्ग, डौण्डीलोहारा, डौंडी, राजनांदगांव, छुईखदान, मानपुर, कवर्धा, सहसपुर लोहारा, कोंडागांव, जगदलपुर, दरभा, नारायणपुर, कांकेर, चारामा, नरहपुर, दंतेवाड़ा, गीदम, सुकमा और बीजापुर शामिल हैं।

तीन चरणों में 31 हजार से ज्यादा केंद्रों में वोटिंग पंचायत चुनाव के तीन चरणों के लिए राज्य में 31 हजार 41 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अति संवेदनशील केंद्र हैं। तीनों चरणा में जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11 हजार 672 और वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर चुनाव होगा।

रायपुर जिले के आरंग और अभनपुर में आज मतदान जिले में आरंग और अभनपुर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा।

एक करोड़ 58 लाख से अधिक मतदाता

गांव की सरकार चुनने के लिए राज्य के 1,58,12,580 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष, 79 लाख 92 हजार184 महिला मतदाता ओर 194 अन्य मतदाता शामिल हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में खास इंतजाम

नक्सल प्रभावित इलाकों दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में भी सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इन इलाकों में सुरक्षा के लिए आयोग ने खास इंतजाम किए हैं। दंतेवाड़ा ब्लॉक के 87 मतदान दलों और गीदम ब्लॉक के 111 मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बूथों पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *