दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने एक विशेष समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए उनके घर को घेर लिया। हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद अमलेश्वर पुलिस ने घर से 97 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद धर्मांतरण कराने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है।
अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी शर्मा (46 साल) निवासी अयोध्या नगर अमलेश्वर ने धर्मांतरण कराने को लेकर अमलेश्वर निवासी डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू पर आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि डॉ. विनय साहू 16 फरवरी रविवार दोपहर 1 बजे के करीब अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।
इस सभा में वह ईसाई धर्म से जुड़े दो अन्य लोगों को लेकर पहुंचा था। वे लोग प्रार्थना सभा में हिंदू देवी देवाओं को छोटा बताकर अपने प्रभु ईशु का बखान कर रहे थे और लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे थे। ये सभी लोग प्रार्थना सभा में मौजूद रीतू वर्मा, दीपाली राजपूत सहित अन्य लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे।
मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने 97 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब लोगों ने सच्चाई बताई तो उसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले अमलेश्वर निवासी डॉ. विनय साहू और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने वाले कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
प्रार्थना सभा स्थल को हिंदू संगठनों ने घेरा
जैसे ही मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई उन लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उस घर को घेर लिया है और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस जब वहां पहुंची तो लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि घर के अंदर ज्यादा से अधिक लोग हैं। उस घर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है और गलत तरीके से भोले भाले गरीब लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।
अधिकारी में मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी गई। उन्होंने तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। पुलिस बल पहुंचने के बाद भी हिंदू संगठन के लोग वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे।
क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने हिंदू संगठनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में धर्म सभा आयोजन होने वाले घर से 97 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। खबर लिखे जाने तक स्थिति सामान्य हो गई है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जिस घर में विशेष धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था वह घर किसी विनय कुमार साव का बताया जा रहा है। हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में कई लोगों के होने की खबर है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर जाकर जांच और वहां से 97 लोगों को हिरासत में लिया।
बजरंग दल के लोगों ने पढ़ा हनुमान चालीसा
धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के लोगों ने घर को घेर लिया और वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। बजरंगियों के विरोध और रोष को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके रहे। बाद में जब पुलिस पहुंची तो उन्हें हिरासत में लेकर बाहर निकाला।