2 करोड़ की जमीन को दोबारा बेचा : दुर्ग में जीजा-साली ने मिलकर फर्जी रजिस्ट्री की, खाली प्लॉट को अपना बताया; गिरफ्तार…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में 2 करोड़ की जमीन को फर्जी तरीके से बेचे जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दूसरे के खाली पड़े प्लॉट का अपने ससुराल वालों के नाम पर रजिस्ट्री कराई और बेच दिया। मामला स्मृति नगर चौकी का है। ग्राम कोहका के रहने वाले साधना देवी और एस. देवी ने 4 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी जिसे आरोपी कन्हैया शर्मा ने उनकी जमीन को अपने साली के नाम पर दिखाकर 2 अलग-अलग लोगों को बेचा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद फ्रॉड करने वाले जीजा और साली को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने एक ही जमीन को अलग-अलग नाम में दिखाया और धोखाधड़ी की।

ये है पूरा मामला

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक, मामला 2023 की है। आरोपी कन्हैया शर्मा ने 1 जमीन को 7 टुकड़ों में बेचा, 5 लोगों ने जमीन पर अपना कब्जा बना लिया था, लेकिन कुछ समय बाद तक साधना देवी और एस. देवी जब अपनी जमीन पर कब्जा लेने नहीं आए तो उसने खाली पड़े प्लॉट की फिर से रजिस्ट्री कराकर बेच दिया।

दोनों पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक कन्हैया शर्मा ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर गलत तरीके से उनकी जमीन अन्य व्यक्ति को बेचा है।

जीजा साली ने मिलकर फ्रॉड किया

आरोपी कन्हैया ने अपनी डेढ़ सास के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला की इस फ्रॉड में मदद ली। उसने इन दोनों को साधना देवी और एस. देवी की जगह रजिस्टॉर कार्यालय में खड़ा किया और कोहका की जमीन को अन्य व्यक्ति संतोष खण्डूजा को बेच डाली।

स्मृतिनगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 बी (धोखाधड़ी की सजा) के तहत अपराध कर जांच शुरू की थी।

आरोपी फरार चल रहे थे

मामला दर्ज होने के बाद इसकी जानकारी कन्हैया शर्मा और उसकी डेढ़ सास को पता चला तो वो लोग फरार हो गए। पुलिस ने साधना और कन्हैया शर्मा को गिरफ्तार करने उनके खुर्सीपार स्थित घर में कई बार छापेमारी की, लेकिन वो वहां नहीं मिले।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि साधना देवी अहिरवारा स्थित अपने मायके में छिपी है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और वहां से उसको गिरफ्तार कर लिया। जब इन लोगों से थाने में पूछताछ की गई तो उन्होंने एक दूसरे का रिश्ता जीजा-साली का बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *