फेयरवेल-पार्टी में 12वीं के छात्रों की खतरनाक स्टंटबाजी,VIDEO:चलती स्कॉर्पियो की गेट पर लटकते रहे, ट्रैक्टर पर खड़े होकर एंट्री, स्कूल-प्रबंधन ने सोशल-मीडिया पर डाला…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कक्षा 12वीं की फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की। स्टूडेंट्स ने स्कॉर्पियो, बाइक और ‌ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। इतना ही नहीं, फेयरवेल पार्टी के बाद स्कूल के मैदान में भी स्टंटबाजी करते नजर आए।

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। इन स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे। मंगलवार के दिन की घटना के बाद टीचर ने ही स्कूल के सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्रों के स्टंट का वीडियो शेयर कर दिया।

स्टंटबाजी करते हुए टशन के सा​थ स्कूल में की एंट्री

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कुछ छात्र 8-10 बाइक से स्कूल में एंट्री करते हैं। इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स चलती स्कॉर्पियो की गेट पर लटकते हुए स्कूल में घुसते हैं। वहीं कुछ छात्र काले चश्मे और स्कूली ब्लेजर पहने हुए थे और जेसीबी नुमा ट्रैक्टर पर खड़े थे, इस टशन में छात्र स्कूल में दाखिए हुए।

टीचर ने स्टंटबाजी रोकने की कोशिश नहीं की

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि छात्रों के इन स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे, फिर भी उन्होंने इस खतरनाक स्टंटबाजी को रोकने की कोशिश नहीं की।

स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई न होते देख, छात्रों का उत्साह और बढ़ा और वे स्कूल के ग्राउंड में ट्रैक्टर पर स्टंट करते रहे। हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रबंधन ने खुद इस खतरनाक स्टंट का वीडियो स्कूल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया।

फिल्म एनिमल के गाने के साथ बनाई रील

छात्रों ने स्टंटबाजी और फेयरवेल पार्टी के विजुअल के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। इसमें बॉलीवुड फिल्म एनिमल के गाने को डालकर रील भी बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *