युवक ने लोगों पर बरसाए ईंट-पत्थर, गाड़ियों के कांच फोड़े : दुर्ग में पुलिस पकड़ने पहुंची तो छत से कूदा; हाईटेंशन लाइन से झुलसा

Spread the love

दुर्ग जिले में एक युवक ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। उसने मकान की छत पर चढ़कर राहगीरों पर जमकर पत्थर बरसाये। जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वो हाईटेंशन लाइन के ऊपर कूद गया। इससे वो बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट का है। यहां मंगलवार की दोपहर एक युवक चार मंजिला मकान में घुस गया। वो घर के चौथी मंजिल की छत पर चढ़कर वहां से रास्ते में खड़ी गाड़ियों और आते जाते लोगों को पत्थर मारने लगा।

कार और गाड़ियों के कांच फोड़े

युवक ने इतने पत्थर मारे कि इलाके में हड़कंप मच गया। उसने कई कार और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव खुद वहां युवक को पकड़ने के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले स्थिति को संभालने की कोशिश की युवक को समझाया, लेकिन वो नहीं माना।

चौथी मंजिल से युवक को पकड़ा

कोतवाली टीआई विजय यादव खुद उस मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए और युवक को पकड़ा तो वो उनकी पकड़ से छूट गया और भागते हुए छत से नीचे कूद गया। जहां से उसने छलांग लगाई वहां से नीचे एक हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी।

हाई टेंशन लाइन में जा गिरा युवक

युवक सीधे हाई टेंशन लाइन में जा गिरा और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

कई लोगों को लगा पत्थर

युवक ने छत की छप्पर पर रखे पत्थरों से लोगों को इतने पत्थर मारे की उससे कई लोगों को चोट आईं। वहीं सड़क पर खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचाया। अनिल बल्लेवार की गाड़ी CG 07 BJ 4509 और विकास शर्मा की गाड़ी CG 07 CH 8350 का पीछे का कांच पूरी तरह से टूट गया।

मानसिक रूप से कमजोर होने के बाद किया था नशा

खबर लिखे जाने तक युवक कहां से आया और कौन था इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है। साथ ही उसने शराब पी लिया था। इसके चलते वो इस तरह आक्रोशित हो गया और छप्पर पर रखे पत्थरों को मारना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *