CGPSC घोटाले में फंसे उद्योगपति ने लगाई जमानत याचिका : श्रवण गोयल ने इलाज कराने के लिए मांगी बेल, हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब…!!

Spread the love

CGPSC घोटाले में जेल में बंद उद्योगपति श्रवण गोयल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने और इलाज कराने के लिए बेल देने की मांग की है। मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु ने CBI से जवाब मांगा है। केस की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। बता दें कि, श्रवण गोयल के बेटे और बहू का CG-PSC में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सिलेक्शन हुआ है।

दरअसल, CG-PSC 2021 की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओं, अफसरों के बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को गलत तरीके से सिलेक्ट करने का आरोप लगाया।

साथ ही फर्जीवाड़े की सीबीआई से जांच कराने और सूची को निरस्त करने की मांग की थी। इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने चयनित अभ्यर्थियों की जानकारी मांगी। तब राज्य शासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही।

सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

बाद में राज्य सरकार ने घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की। जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीजी पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद जांच के दौरान बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को अरेस्ट किया गया।

इस केस में टामन सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी, श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उद्योगपति गोयल ने जमानत के लिए लगाई याचिका

आरोपी उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल ने अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने तबीयत खराब होने और जमानत देने के लिए अंतरिम बेल देने का आग्रह किया है। मंगलवार को उनकी याचिका पर जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *