रायपुर – रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम बनी हैं। बुधवार रात उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। तभी से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई देते हुए सीएम साय ने लिखा- श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आपके ओजस्वी नेतृत्व में निश्चित ही दिल्ली राज्य प्रगति के आदर्श प्रतिमान स्थापित करेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम साय
दिल्ली की नई सीएम रेख गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करने वाली हैं। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस अवसर पर सीएम साय भी शामिल होंगे। रात 9.30 बजे वे दिल्ली से रायपुर आएंगे।