डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर में मेला मड़ई के अवसर पर रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें से लोक गीतों पर की गई प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में अलग- अलग विधाओं में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
दरअसल, लाल बहादुर नगर में हर साल मड़ई मेला के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें 15 डांस ग्रुप्स ने भाग लिया था। प्रतिभागियों ने हिंदी छत्तीसगढ़ी गानों में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। BTS बॉयज के सदस्य की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का चौथा साल था। साथ ही नगर के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के लोगों ने भी सहयोग दिया था। कार्यक्रम में नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र साहू को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
देवांशी और भूमिका रही अव्वल
कार्यक्रम में देवांशी वर्मा और भूमिका रजक ने एकल वर्ग में शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान दोनों प्रतिभागियों का टाई को गया। जिसके कारण दोनों को एक सामान पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं एकल वर्ग में ही पिंकी बंजारे और रागिनी पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि आकर्षक वेशभूषा में पूर्वी सिन्हा ने पहला स्थान हासिल किया श्रेष्ठ एकल में बालोद की विधि ने पहले नंबर पर रही। इसके अलावा लोक गीत में अंकुश पटेल ने पहला नंबर हासिल किया।सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
सामूहिक वर्ग सखी डांस ग्रुप रहा अव्वल
सामूहिक वर्ग में बुचाटोला का सखी डांस ग्रुप पहले नंबर पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर शिव तांडव, तीसरे नंबर पर सिलवर डांस ग्रुप रहा। युगल में मिताली, दामिनी ने पहला, राजू छोटी ने दूसरा और भूमिका, गुंजन अदिति निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सोनू अग्रवाल, नरेन्द्र साहू, डेविड , मयंक , सागर, संजय, नेत्रकमाल, मनीष , राजू उईके, नीतेश दीमा, दिनेश विश्वकर्मा, धनराज , संजय , रवि शाहू, योगेश पाडे, मोनू , रमजान , लक्की , राहुल , चिराग, रुपवास , सीवा राम , तोमेश , पुरुषोत्तम , गमन , दुम्मन , भुनेश , अनिल , अजय , युवराज साहू, गुमान, महेश, भीलेश , विनोद , महेश , हुमेन्द्र , नारायण , पुरुषोतम , समीर , लुकेश , दुर्गा प्रसाद, दीपक , भुपेन्द्र कंवर, देव, राजा यडू, जिलाषन, रोहित सिन्हा, राहुल सिन्हा, चैतन्य, दुष्यंत , सफी खान, यज्ञदत्त, प्रेम , संतोष , शिशुपाल , पुष्पराज मौजूद रहे।