“छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता की अलख, साक्षरता सप्ताह का भव्य आयोजन!”

Spread the love

ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम -वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी, वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन जिला अग्रणी बैंक कार्यालय दुर्ग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र जामगांव आर, करंजा भिलाई में किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बजट, बचत एवं जिम्मेदारीपूर्ण उधार, सामान्य बैंकिंग, एटीएम का इस्तेमाल, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, लोन, क्रेडिट स्कोर, जमा योजनाओं, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, सचेत पोर्टल, विविधीकरण, डिजिटल धोखाधड़ी एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 14448 आरबीआई बैंकिंग लोकपाल एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सेवाओं, योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से दुर्ग एलडीएम श्री प्रकाश राव, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षक लेखराम ध्रुव, विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *