रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान सिर्फ तकनीकी प्रगति का माध्यम नहीं, बल्कि तार्किक सोच और समाज के विकास की नींव है

उन्होंने महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन को याद करते हुए कहा कि उनकी खोज ‘रमन प्रभाव‘ ने भारत को विज्ञान की दुनिया में नई पहचान दिलाई। हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और समाज में विज्ञान की भूमिका को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विज्ञान और तकनीक में आगे बढ़ रहा है, लेकिन हमें अंधविश्वास और रूढ़ियों से बाहर निकलकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि नवाचार और विज्ञान को अपनाकर समाज को और मजबूत बनाएं

विज्ञान से प्रगति, विज्ञान से सशक्त समाज

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। श्री साय ने इस अवसर पर समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और रूढ़ियों की जड़ें समाज में तब तक बनी रहेंगी, जब तक हम तार्किक और वैज्ञानिक सोच को जन-जन तक नहीं पहुँचाते। इसके लिए शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक प्रयास जरूरी हैं, ताकि एक नवाचार-समर्थ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सशक्त समाज का निर्माण हो सके। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे विज्ञान और नवाचार को अपनाकर समाज को और अधिक सशक्त बनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *