महासमुंद, 27 फरवरी 2025 – सिरपुर की कमार जनजातीय महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ से आर्थिक संबल और आत्मनिर्भरता की नई राह मिली है। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिलने वाली 1000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि ने उनकी आजीविका में सुधार किया है।
श्रीमती केंवरा कमार ने इस योजना से अपने बांस शिल्प व्यवसाय को फिर से जीवंत किया, जिससे अब वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रही हैं। वहीं, भामिनी गोस्वामी इस राशि को सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बना रही हैं।
यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।