छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर किरंदुल थाना में FIR दर्ज की गई है। उनपर सड़क निर्माण में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) विभाग ने उनपर FIR दर्ज करवाई है। वहीं अवधेश गौतम फरार बताए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार उनका लोकेशन रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के बंगले के आसपास मिला है। वहीं दीपक बैज ने उनपर जासूसी का आरोप लगाया है। वहीं दंतेवाड़ा BJP जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि कोई भी हो जो भ्रष्टाचार करेगा सरकार उसपर कार्रवाई जरूर करेगी।
अवधेश गौतम की संपत्ति भी जब्त की गई
इसके अलावा अवधेश गौतम की संपत्ति भी जब्त की गई है। तहसीलदार ने बताया कि अवधेश सिंह गौतम (निवासी ग्राम नकुलनार) की ग्राम हितावर और ग्राम नकुलनार में स्थित जमीन को भू-राजस्व बकाए की वसूली के लिए कुर्क किया गया है।
यदि वे तय तारीख से पहले राशि जमा नहीं करते, तो यह संपत्ति 04 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय, कुआकोंडा में लोक नीलामी के माध्यम से बेची जाएगी।
सड़क की टेंडर प्रक्रिया सवालों में थी
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मड़कामीरास से हिरोली तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दो भागों में हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस सड़क को दो भागों में बांटा और इसके लिए 1 करोड़ 96 लाख और 1 करोड़ 99 लाख स्वीकृत किए थे।
इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया भी सवालों में थी। तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ठेकेदार अवधेश गौतम ने ठेकेदारों को इस टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया था। अधिकारियों के साथ सेटिंग कर उन्होंने 10 प्रतिशत अधिक दर पर इसका कार्यादेश प्राप्त किया था।
विधानसभा में उठा था मामला
यह मामला विधानसभा सत्र में उठा था। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले में जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से PMGSY विभाग को एजेंसी बनाकर हिरोली-डोक्कापारा से मड़कामीरास तक बनाई गई सड़क पर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था।
प्रश्नकाल में भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने इस सड़क पर गड़बड़ी का आरोप लगाया तो डिप्टी सीएम ने PMGSY एजेंसी दंतेवाड़ा के 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था।
इन अधिकारियों पर हुआ था एक्शन
इस मामले में ईई अनिल राठौर, ईई दामोदर सिदार, एसडीओ तारेश्वर दीवान, एई आरबी पटेल, इंजीनियर रविकांत सारथी, एक सब इंजीनियर की पहले ही मौत हो गई है। ईई अनिल राठौर रिटायर हो चुके हैं। इनके खिलाफ जांच जारी है।
PMGSY के EE बोले- FIR करवाई गई है
इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा PMGSY के EE वैभव देवगन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि FIR दर्ज करवाई गई है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला था। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो मामला उठा था उसी के तहत FIR दर्ज करवाई गई है।
रायपुर में होने की सूचना
FIR के बाद से अवधेश गौतम फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनका लोकेशन दीपक बैज के रायपुर स्थित निवास के आसपास का दिखा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
दीपक बैज ने लगाया जासूसी का आरोप
इस मामले में दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को हार का इतना डर कि अब पुलिस से मेरी 24 घंटे जासूसी करवाई जा रही है, लेकिन जब साजिश बेनकाब हुई तो अफसरों के चेहरे उतर गए। हर चुनाव में सत्ता, धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग करने वाली भाजपा अब इस बात पर भी नजर रख रही है कि कौन-कौन कांग्रेस का विजयी प्रत्याशी मुझसे मिलने आ रहा है। भाजपा, चुनाव लड़ ले या साजिशें ही रच ले।
बीजेपी बोली- कार्रवाई तो होगी
दंतेवाड़ा BJP जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि कोई भी हो जो भ्रष्टाचार करेगा सरकार उसपर कार्रवाई जरूर करेगी। दीपक बैज कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं, अवधेश गौतम जिला अध्यक्ष हैं। नजदीकियां तो इनकी होगी ही। हो सकता है कि FIR के बाद वे उनके बंगले में छिपे हों।