दुर्ग में नशे का कारोबार करने वाले 2 गिरफ्तार:बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप और गोलियां जब्त, भेजे गए जेल…!!

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली सिरप और टेबलेट जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नशे के खिलाफ यह कार्रवाई दुर्ग की एंटी क्राइम यूनिट और मोहन नगर थाना पुलिस ने मिलकर की है। सूचना मिली थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोग नशीला कफ सिरफ और टेबलेट बेचने का काम करते हैं। मुखबिर से पता चला कि यह काम नितेश सिंह कर रहा है।

नितेश सिंह स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई को अपने साधन से ले जाता है और फिर भिलाई और आसपास के क्षेत्र में बेचता है। एंटी क्राइम और मोहन नगर थाने की संयुक्त टीम ने राजेंद्र प्रसाद चौक में नितेश सिंह की घेराबंदी कर दी। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप और गोलियां जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई।

यह दवा की गई जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से कोडीन फॉस्फेट क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और सोडियम साइट्रेट कफ लिंकटस की 23 बॉटल जब्त की है, जिसकी कीमत 4048 रुपए है। इसके साथ ही पुलिस ने भगत फार्मेसी में छापेमारी करके वहां से कुल 15636 रुपए की नशीली सीरप और टेबलेट जब्त किया है।

देवा भगत फार्मेसी से खरीदी थी प्रतिबंधित दवाई

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से इस प्रतिबंधित नशीली दवा को खरीदता था। पुलिस ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर दुर्गेश्वरी साहू को थाने बुलाया। इसके बाद स्टेशन रोड दुर्ग स्थित भगत फॉर्मेसी पर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने संचालक अजय देवांगन (30 साल) निवासी जागृति चौक, शंकर नगर, दुर्ग को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *