छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पड़ोस के एक ही परिवार के चार लोगों ने मिलकर पत्थर, लाठी और सब्बल से किसान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कब्जे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में श्याम अंचल उसकी पत्नी और दो बेटों को गिरफ्तार किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम उड़गन निवासी मृतक खेमराज बंजारे (27) खेती किसानी करता था। वहीं श्याम अंचल उसका पड़ोसी है। श्याम कब्जे की जमीन पर रास्ता बना रहा है। रास्ते को ऊंचा करने के लिए उसने मिट्टी और पत्थर डाला है। किसी ने उसके बिछाए पत्थर को हटा दिया था। रविवार की सुबह इसे लेकर श्याम गाली-गलौज कर रहा था।
गाली देने से मना किया, तब किया ताबड़तोड़ हमला
इस दौरान पड़ोसी युवक खेमराज आवाज सुनकर बाहर निकला। उसने बोला किसे गाली दे रहे हो, इतना सुनते ही श्याम लाठी और सब्बल लेकर आ गया। उसके दोनों बेटे लक्ष्मण और मुकेश अंचल भी वहां आ गए। उन्होंने अपने पिता के हाथ से लाठी लेकर खेमराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
वहीं, श्याम ने हाथ में रखे सब्बल से खेमराज के सिर पर वार किया। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद लक्ष्मण उसे लाठी से मारने लगा। फिर मुकेश ने बड़े पत्थर से खेमराज पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने के बजाए पत्नी बोली अच्छा हुआ
इस हमले के बीच श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल भी पहुंच गई। पति और बेटों को हमला करते देख वह बीच-बचाव करने के बजाए कहने लगी जो हुआ अच्छा हुआ। फिर वो खेमराज को खून से लथपथ पड़े देख कर अपने पति और बेटों को घर के अंदर ले गई।
डर और दहशत में भाभी ने बनाया वीडियो
गाली-गलौज और विवाद होने की आवाज सुनकर खेमराज की भाभी मेनका बंजारे दहशत में चिल्ला रही थी। उसने घटना की जानकारी अपने पति और रिश्तेदारों को दी। इस दौरान उसने ही हमले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस पहुंची तब मृत पड़ा था युवक
परिजनों ने हत्या की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बिल्हा थाना प्रभारी डीआर टंडन अपनी की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन, तब तक खेमराज की मौत हो चुकी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने श्याम अंचल, उसका बेटा लक्ष्मण, मुकेश और पत्नी सीताबाई को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अपराध स्वीकार करने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।