छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में अनूठी पहल:नक्सल प्रभावित 12 गांव के लोग आपस में चंदा करके चला रहे ‍हैं आवासीय स्कूल‎…!!

Spread the love

टीन के चद्दरों से बना क्लासरूम… सोने के लिए मचान और चटाई पर खाना… ये है अबूझमाड़ के जंगल में चल रहा भूमकाल‎ आवासीय स्कूल। इंफ्रास्ट्रक्चर चाहे बहुत बेहतर न हो, लेकिन इस स्कूल की वजह से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के रेकावाया में नई‎ पीढ़ी शिक्षित हो रही है। इस स्कूल को सरकार नहीं, 12 गांवों के लोग आपस में चंदा करके चलाते हैं। यहां पढ़ रहे 115 बच्चों के रहने,‎ खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं गांव वाले ही करते हैं। शिक्षक भी गांव के ही पढ़े-लिखे युवा हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चों को कोई‎ सर्टिफिकेट नहीं मिलता, लेकिन उन्हें पांचवीं तक की पढ़ाई कराई जाती है। इसके बाद आगे की पढ़ाई वे जंगल से बाहर पोटाकेबिन से‎ करते हैं।

गांव में रहने वाले लालू ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है। वे बताते हैं- यहां पांचवीं तक की पढ़ाई करने के बाद मुझे पोटाकेबिन‎ भेजा गया। वहां चौथी क्लास में एडमिशन कराया जाता है। वहां सर्टिफिकेट भी मिलता है। यहीं से मैंने दसवीं की।‎‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *