कांग्रेस नेता ने मंत्री रामविचार नेताम को कहे अपशब्द..VIDEO:नकल कराने के आरोप पर बोले बलरामपुर जनपद सदस्य- शासन-प्रशासन तुम्हारा, मैं कैसे चीटिंग करा सकता?

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ कह दिया। भरे मंच से उन्होंने बोर्ड परीक्षा सेंटर विवाद पर कहा कि, चीटिंग हो रही है, तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना।

मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि, शासन-प्रशासन और फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया…। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। उन्होंने भाजपाइयों पर मारपीट की कोशिश का आरोप भी लगाया है। अब अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीजेपी ने की FIR दर्ज करने की मांग

दरअसल, रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से मोहम्मद बक्स चुनाव जीते हैं। बक्स अल्पसंख्यक मोर्चा के कांग्रेस प्रदेश महासचिव भी हैं। चुनाव जीतने पर उन्होंने 26 फरवरी को विजय जुलूस निकाला था। यहां जनसभा में उन्होंने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर कई बातें कही। इस मामले में बीजेपी ने 4 मार्च को रामानुजगंज थाने में शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है।

जानिए क्या है परीक्षा सेंटर हटने का विवाद?

रामचंद्रपुर से 10वीं-12वीं की परीक्षा सेंटर को इस साल हटा दिया गया है। रामचंद्रपुर में बोर्ड परीक्षा के करीब 500 छात्र हैं, जिन्हें दूर मछुआडामर, लोधा और गाजर भेज दिया गया है। मो. बक्स ने कहा कि, अनिरूद्धपुर में इसे लेकर लोगों ने मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, मो. बक्स नकल कराता था, इसलिए सेंटर हटा है।

इससे पहले रामचंद्रपुर में स्वीकृत सेंटर को गाजर और मछवादामर में ले गए। अनिरूद्धपुर में चुनाव के कैंपेनिंग के दौरान मंत्री ने यह कहा था।

(कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ और चोर बताया है।)

अब जानिए मो. बक्स ने क्या कहा है?

‘आदरणीय रामविचार नेताम जी, जिन्होंने भाषण में अनिरूद्धपुर में क्या कहा? वहां के लोगों ने सवाल उठाया था कि, माननीय हमारे क्षेत्र से 10वीं, 12वीं का सेंटर उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में कर दिया गया। बताइए हमारे बच्चे कहां जाएंगे। उनका जवाब था ये सेंटर मो. बक्स की वजह से ट्रांसफर हुआ है। बताया गया था न?

क्यों हुआ है पूछने पर मंत्रीजी ने कहा कि, मो. बक्स चीटिंग करवाता था, सामूहिक नकल करवाता था। इसलिए यहां के सेंटर को उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में किया गया है। अरे $#%@…अरे बेवकूफ। मैं उनसे पूछना चाहता हूं। शासन तुम्हारा है..प्रशासन तुम्हारा है..फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया …। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। पागल समझे हो।

शासन तुम्हारा है। केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करना चाहिए। प्रिंसिपल को सस्पेंड करना चाहिए। सेंटर को यहीं लगाना चाहिए था। ये क्या तर्क है कि चीटिंग हो रही है तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना।’

(भाजयुमो के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता समेत कई पदाधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।)

मो. बक्स का आरोप- भाजपाइयों ने मारपीट की कोशिश की

मो. बक्स ने ये आरोप भी लगाया है कि, मंगलवार को रामानुजगंज जनपद में भाजपा से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में उन्हें घेरकर मारपीट की कोशिश की। वे जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए रामानुजगंज गए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड में एकत्र होकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस ने ही बक्स के बयान को अनुचित बताया

बलरामपुर कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि, मो. बक्स का यह बयान अनुचित है। कांग्रेस हमेशा इस पक्ष में रही है कि, सामान्य से सामान्य व्यक्ति के सम्मान का ध्यान रखा जाना चाहिए। किसी के प्रति भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *