भूपेश के गढ़ में भाजपा का जनपद अध्यक्ष : पाटन में 18 सदस्यों के साथ कीर्ति नायक के नाम पर लगी मुहर…!!

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल के गढ़ और गृह ग्राम पाटन में बीजेपी ने सेंध लगा दी है। पाटन जनपद पंचायत में इस बार बीजेपी का अध्यक्ष बनेगा। इसके लिए बीजेपी ने 25 में 18 सदस्यों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है और कीर्ति नायक को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि पाटन जनपद पंचायत के चुनाव में 25 सदस्यों ने चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी के मात्र 10 सदस्य ही जीतकर आए थे। बीजेपी ने पाटन जनपद में अपना अधिकार पाने के लिए बहुमत जुटाने का काम रिजल्ट के साथ से ही शुरू कर दिया था। इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस और निर्दलीय मिलाकर 8 सदस्यों को अपने खेमे में शामिल किया।

3 निर्दलीय जनपद सदस्यों ने ली बीजेपी की सदस्यता

सबसे पहले बीजेपी ने 3 निर्दलीय जनपद सदस्यों को जिला भाजपा कार्यालय बुलाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद यह सिलसिला और तेजी से चला। बीते शुक्रवार 28 फरवरी को चार और जनपद सदस्य जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग पहुंचे और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक से भाजपा की सदस्यता ली।

इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, भाजपा नेता संजय बघेल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया।

इस प्रकार अब तक निर्दलीय और कांग्रेस जनपद सदस्य मिलाकर कुल 8 नेता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं जबकि भाजपा के 10 अधिकृत प्रत्याशी जनपद जीतकर आए हैं। इसके बाद भाजपा का कुल आंकड़ा 18 पहुंच गया है।

इन कांग्रेस नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

पाटन विकास खंड के निर्वाचित निर्दलीय जनपद सदस्य सीता निषाद जिनके पति सुरेश निषाद पूर्व में कांग्रेस से जनपद सदस्य रह चुके हैं। साथ ही निर्दलीय डुलेश्वर सिंह मानकुर (पूर्व सरपंच) ने और कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य रेखा, अरविंद जोशी और दामिनी राकेश साहू ने भाजपा की सदस्यता ली।

मोदी की गारंटी और सुशासन से हो रहे प्रेरित

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और सुशासन के चलते नगरी निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि खुलकर भाजपा के पक्ष में सामने आकर पार्टी प्रवेश रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी खुले दिल से सबका स्वागत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *