हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी सट्टा खिलाते पकड़ाया:रायपुर में जगुआर कार में बनाया था सेटअप, विकास का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाल चुकी पुलिस…!!

Spread the love

रायपुर पुलिस ने हाइपर क्लब गोलीकांड के आरोपी विकास अग्रवाल को सट्टा खिलाते पकड़ा है। विकास अपने दोस्त सौरभ जैन के साथ जगुआर कार के भीतर बैठकर सट्टा खिला रहे थे, तभी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। दोनों को रंगेहाथों पकड़ा। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी रायपुरा चौक के पास जगुआर कार के भीतर बैठकर भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने जब मोबाइल को चेक किया तो classicexch.99.com नाम की वेबसाइट में आईडी लेकर सट्टा खिलाते पाए गए।

32 लाख रुपए का मशरुका जब्त

बताया जा रहा है कि रेड में सट्टा लगाने वालों की भी डिटेल मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है। इसके अलावा एक आईफोन, एक एंड्राइड मोबाइल, 2 लाख रुपए कैश के साथ 32 लाख रुपए का मशरुका जब्त किया है।

सट्टा खिलाते एक और आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही गंज पुलिस ने भी ऑनलाइन सट्टा खिलाते आरोपी को गिरफ्तार किया है। सटोरिए का नाम सूरज दुबे है, जो मास्टर आईडी से भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने 2 मोबाइल फोन, 54 हजार रुपए कैश जब्त किया है। आरोपी स्टेशन रोड नहरपारा का रहने वाला है।

अब जानिए.. क्या था हाइपर क्लब गोलीकांड

दरअसल, विकास अग्रवाल रायपुर के गुढियारी का रहने वाला है। 10 फरवरी 2024 को हाइपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में विकास अग्रवाल और भाटागांव के रोहित तोमर के बीच विवाद हुआ। दोनों के बीच किसी युवती से पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर बहसबाजी हो गई।

इस दौरान रोहित तोमर ने गुस्से में विकास की कार में साथी के साथ मिलकर तोड़फोड़ कर दी। उसने विकास के साथ धक्कामुक्की भी की। घटना के बाद विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर रोहित की तरफ फायरिंग कर दी। रोहित ने जमीन पर बैठकर अपनी जान बचाई। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई थी।

विकास बोला- बचाव में हवाई फायर किया

विकास ने रोहित पर आरोप लगाया था कि, उसने अपनी कार में रखे क्रिकेट बैट से उस पर हमला किया। रोहित के साथ उसका दोस्त सारंग मंधान भी शामिल था। इसके अलावा बीयर की बोतल से सीने पर वार किया। बोतल कोहनी पर लगी और खून निकलने लगा। विकास ने कहा था कि उसने अपने बचाव में हवाई फायर किया है।

वहीं, रोहित का आरोप था है कि विकास ने उसके सिर पर फायर किया था, जिससे उसकी मौत हो जाए, लेकिन वो नीचे बैठ गया। इसलिए गोली उसे नहीं लगी। उसकी जान बच गई। तेलीबांधा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस ने सिर मुंडवाकर निकाला था जुलूस

हाइपर क्लब गोलीकांड के बाद आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला था। इस दौरान आरोपियों का सिर आधा मुंडवा दिया गया था। इसके अलावा उनके कपड़े भी फटे हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने हाइपर क्लब पर भी एक्शन लिया था। इस घटना में रोहित तोमर, विकास अग्रवाल के अलावा सारंग मांधान और एक साथी अमित तनेजा गिरफ्तार हुए थे।

पेशी के दौरान VIP ट्रीटमेंट भी हुआ था कैमरे में कैद

गोली कांड के बाद पुलिस विकास अग्रवाल को पेशी के लिए रायपुर कोर्ट लेकर आई थी। इस दौरान विकास VIP ट्रीटमेंट लेते हुए कैमरे में कैद हुआ था। सोशल मीडिया पर स्टिंग वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो बिना हथकड़ी के दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते दिखा था।

इसके अलावा विकास के चाहने वालों ने उसके लिए लंच का बंदोबस्त भी किया था। इस मामले के सामने आने के बाद तत्कालीन एसपी ने जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *