होली पर उत्तर-भारत जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। क्योंकि इस रूट की सभी ट्रेनें अगले एक माह तक पैक हैं। त्योहार में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना जंक्शन के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल, गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल एक-एक फेरे और गोंदिया-पटना-गोंदिया होली स्पेशल दो फेरे के लिए चलेगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
जानिए स्पेशल ट्रेन कितने बजे चलेगी और कब पहुंचेगी रायपुर
- गोंदिया से 12 मार्च की शाम 5 बजे रवाना होगी, दुर्ग 7:20 बजे, रायपुर रात 8.05 बजे और अगले दिन छपरा सुबह 7 बजे पहुंचेगी।
- छपरा से 13 मार्च की रात 10:15 बजे, वाराणसी जंक्शन रात 2 बजे, प्रयागराज छिवकी तड़के 4 बजे, उसलापुर शाम 4:45 बजे, रायपुर शाम 7:13 बजे, दुर्ग रात 8:50 बजे पहुंचेगी।
- गोंदिया से 11 मार्च की शाम 5 बजे रवाना होकर, दुर्ग रात 7:20 बजे, रायपुर रात 8:05 बजे वाराणसी जंक्शन दोपहर 1:40 बजे,रात 7 बजे छपरा पहुंचेगी।
- छपरा से 12 मार्च की रात 10:15 बजे रवाना होगी, प्रयागराज छिवकी सुबह 4 बजे, रायपुर शाम 7:13 बजे, दुर्ग रात 8:50 बजे पहुंचेगी।
- गोंदिया से 11 एवं 12 मार्च की सुबह 11 बजे रवाना होकर सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी।
- पटना से 13 और 14 मार्च की दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर बिलासपुर सुबह 7:10 बजे, रायपुर सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी।