कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस : 2 मामले में FIR, मो. बक्स को मतदान सामग्री लूट और मंत्री को बेवकूफ कहने पर जेल…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम को मंच से अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मो. बक्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकाला। मंत्री को अपशब्द कहने वाले बक्स पर रामचंद्रपुर थाने में 5 मार्च को एक और FIR दर्ज की गई थी। बक्स पर चुनाव के दिन 23 फरवरी को मतदान सामग्री लूटने की कोशिश और मतदानकर्मियों से गालीगलौज करने का आरोप है। इन्हीं दोनों मामले में मो. बक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार देर शाम रामानुजगंज उपजेल भेजा है।

मंत्री रामविचार नेताम को मंच से कहे अपशब्द

जानकारी के मुताबिक, रामचंद्रपुर ब्लॉक के जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से चुनाव जीतने वाले जनपद सदस्य मो. बक्स ने 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला था। विजय जुलूस की आमसभा में रामचंद्रपुर का परीक्षा सेंटर बदले जाने को लेकर मो. बक्स ने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर कहा था कि ये लोगों को बेवकूफ समझता है।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत भाजपा और भाजयुमो नेताओं ने 4 मार्च को रामानुजगंज थाने में की थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हुई।

जानिए मो. बक्स ने क्या कहा था?

‘आदरणीय रामविचार नेताम जी, जिन्होंने भाषण में अनिरूद्धपुर में क्या कहा? वहां के लोगों ने सवाल उठाया था कि, माननीय हमारे क्षेत्र से 10वीं, 12वीं का सेंटर उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में कर दिया गया। बताइए हमारे बच्चे कहां जाएंगे। उनका जवाब था ये सेंटर मो. बक्स की वजह से ट्रांसफर हुआ है। बताया गया था न?

क्यों हुआ है पूछने पर मंत्रीजी ने कहा कि, मो. बक्स चीटिंग करवाता था, सामूहिक नकल करवाता था। इसलिए यहां के सेंटर को उठाकर भथुआडामर, गाजर और लोधा में किया गया है। अरे $#%@…अरे बेवकूफ। मैं उनसे पूछना चाहता हूं। शासन तुम्हारा है..प्रशासन तुम्हारा है..फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया …। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। पागल समझे हो।

शासन तुम्हारा है। केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करना चाहिए। प्रिंसिपल को सस्पेंड करना चाहिए। सेंटर को यहीं लगाना चाहिए था। ये क्या तर्क है कि चीटिंग हो रही है तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना।’

जानिए क्या है परीक्षा सेंटर हटने का विवाद?

रामचंद्रपुर से 10वीं-12वीं की परीक्षा सेंटर को इस साल हटा दिया गया है। रामचंद्रपुर में बोर्ड परीक्षा के करीब 500 छात्र हैं, जिन्हें दूर मछुआडामर, लोधा और गाजर भेज दिया गया है। मो. बक्स ने कहा कि, अनिरूद्धपुर में इसे लेकर लोगों ने मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, मो. बक्स नकल कराता था, इसलिए सेंटर हटा है।

इससे पहले रामचंद्रपुर में स्वीकृत सेंटर को गाजर और मछवादामर में ले गए। अनिरूद्धपुर में चुनाव के कैंपेनिंग के दौरान मंत्री ने यह कहा था।

3 माह तक की सजा का प्रावधान

पुलिस ने मामले में मो. बक्स के खिलाफ धारा 296 बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह धारा सार्वजनिक जगह पर अभद्र या अश्लील भाषा बोलने पर लगाई जाती है। इस धारा में अधिकतम 3 माह तक कारावास या एक हजार रुपए जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *