बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। इस हादसे में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना दिनी-पुनी के मुरमाड़ी मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे हुई। रामपायली थाना पुलिस के अनुसार, पांच युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कटंगी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी के बाद वे लौट रहे थे, तभी मुरमाड़ी इलाके में उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई।
युवक जिंदा जला, चार दोस्त बचने में रहे सफल
हादसे के दौरान कार में सवार चार लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 24 वर्षीय राकेश श्रीवास आग की चपेट में आ गया और कार के अंदर ही फंस गया। वह बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही जिंदा जल गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
सुबह जब ग्रामीण सैर पर निकले, तो उन्होंने जलती हुई कार और दुर्घटना का मंजर देखा। उन्होंने तुरंत रामपायली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकाला।
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल सत्यप्रकाश पटले (27) और कृष्णा साहू (18) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोंदिया रेफर कर दिया गया है। वहीं, श्लोक जोशी (29) और विक्रम खांडे (19) का इलाज बालाघाट जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल सभी घायल इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि वे बात करने में असमर्थ हैं।
पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा
रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि मृतक राकेश श्रीवास के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
क्या था हादसे का कारण?
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और नींद की झपकी इस दुर्घटना की वजह हो सकती है। अक्सर रातभर जागकर सफर करने के कारण थकान और नींद के चलते इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।