आरोपित शाकिब खान व रिफाकत हुसैन के विरूद्ध साइबर थाना बरेली में भी धारा 318(4), 338, 336, 340(2), 61 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में बरेली पुलिस से आरोपितों के विरूद्ध आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किया गया। तीनों को बसंतपुर थाने के प्रकरण में गिरफ्तार कर बसंतपुर लाया गया। तीनों से ठगी के तरीकों को लेकर पूछताछ की गई। तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बेटे के दुष्कर्म के प्रकरण में फंसने की धमकी देकर पिता से 70 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गोठिया मोहल्ला थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शाकिब खान, रिफाकत हुसैन व रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रिजवान अहमद शामिल है। आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस की वर्दी पहन वीडियो कॉल किया था। बच्चे के रोने की आवाज भी सुनवाई थी। इसी आधार पर भयभीत पिता ने रकम ऑनलाइन अंतरित कर दिया था।
- वाड्रफनगर निवासी जानकी प्रसाद कुशवाहा का पुत्र अगस्त 2024 से नियमित रूप से देहरादून में बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
- नवंबर 2024 को जानकी प्रसाद कुशवाहा के पास एक वीडियो काॅल आया था। कॉलर पुलिस की वर्दी में था। उसने अपना परिचय देहरादून में पदस्थ सीबीआइ अधिकारी के रूप में दिया था।
- उसने जानकी कुशवाहा को धमकाया कि उनका पुत्र दुष्कर्म प्रकरण में फंस गया है। उसे जेल भेजना है या छोड़ना है। छोड़ने के बदले 50 हजार रूपये तत्काल देने कहा गया।
- सुनियोजित तरीके से आवेदक को एक बच्चे के रोने तथा बच्चे से मारपीट करने की आवाज सुनाई गई। काल में ही आवाज सुनाई दिया कि पापा बचा लीजिए।
- चूंकि आवेदक का पुत्र देहरादून में ही पढ़ाई कर रहा था इसलिए पिता कुछ नहीं समझ पाया और काॅलर के डराने-धमकाने से उसके बताए गए मोबाइल नंबर में दो बार में 25-25 हजार तथा 20 हजार रूपये कुल 70 हजार रूपये अंतरित कर दिया।
साइबर सेल ने जुटाई जानकारी
- इस घटना के बाद पिता को पता चला कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी वैभव बैंकर ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी जुटाई।
- इसी आधार पर पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश के बरेली भेजा गया। यहां आरोपित रिजवान अहमद को बरेली पुलिस की मदद से पकड़ा गया।
- पूछताछ पर रिजवान अहमद ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड शाकिब खान व रिफाकत हुसैन है।
- जो यहां के आस-पास के कई लोगों के पहचान पत्र को अपने पास रखकर, बैंक में खाता खोलवा कर संबंधित व्यक्तियों के बैंक से प्राप्त एटीएम व पासबुक वगैरह को अपने पास रखकर नकली पुलिस बनकर दूसरे व्यक्तियों को व्हाटसप कर दुष्कर्म प्रकरण में फंसने का मनगदंत आरोप लगाकर जेल भेजने का भय दिखाकर ठगी करते हैं।
- दूसरे के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कराकर ठगी करने के साथ ही तत्काल रकम को अंतरित कर लेते हैं। रिजवान अहमद के बताए अनुसार शाकिब खान व रिफाकत हुसैन को भी हिरासत में लिया गया।