RR vs SRH: 4 ओवर 76 रन…जोफ्रा ने राजस्थान रॉयल्स का बेड़ा गर्क कर दिया, हैदराबाद ने बनाए कई रिकॉर्ड

Spread the love

RR vs SRH: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ प्रचंड जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर कुटाई हुई। आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए, जो आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन दिए जाने का रिकॉर्ड है।

RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

राजस्‍थान के 3 गेंदबाजों ने 50 से ज्‍यादा रन दिए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए, जो आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन दिए जाने का रिकॉर्ड है। उनकी इकोनॉमी 19 रही, जो उनके करियर का सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित हुए।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज

  • 0/76 – जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) बनाम हैदराबाद, 2025
  • 0/73 – मोहित शर्मा (दिल्ली) बनाम हैदराबाद, 2024
  • 0/70 – बेसिल थम्पी (आरसीबी) बनाम चेन्नई, 2018
  • 0/69 – यश दयाल (लखनऊ) बनाम कोलकाता, 2023
  • 1/68 – रीस टॉपली (चेन्नई) बनाम मुंबई, 2024

आईपीएल में सबसे बड़े टीम स्कोर

  • 287/3 – हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 286/6 – हैदराबाद बनाम राजस्थान, हैदराबाद, 2025*
  • 277/3 – हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
  • 272/7 – कोलकाता बनाम दिल्ली, विशाखापत्तनम, 2024
  • 266/7 – हैदराबाद बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024

IPL में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम

  • 14.1 ओवर – आरसीबी बनाम पंजाब, 2016
  • 14.1 ओवर – हैदराबाद बनाम राजस्‍थान, 23 मार्च, 2025
  • 14.4 ओवर – हैदराबाद बनाम मुंबई, 2024
  • 14.5 ओवर – हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024

IPL में सबसे ज्‍यादा पावरप्ले टोटल

  • 125/0 – हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, दिल्ली, 2024
  • 107/0 – हैदराबाद बनाम लखनऊ, हैदराबाद, 2024
  • 105/0 – कोलकाता बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
  • 100/2 – चेन्‍नई बनाम पंजाब, वानखेड़े, 2014
  • 94/1 – हैदराबाद बनाम राजस्‍थान, हैदराबाद, 2025*
  • 93/1 – पंजाब बनाम कोलकाता, कोलकाता, 2024

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 250+ स्कोर

  • 4 – सनराइजर्स हैदराबाद (IPL टीम)
  • 3 – सरे (इंग्‍लैंड की काउंटी टीम)
  • 3 – भारतीय क्रिकेट टीम

हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। वहीं, ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों के साथ तेज अर्धशतक बनाया। इस मैच में हैदराबाद ने कुल 46 बाउंड्री लगाईं, जो आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *