जशपुर जिले में चल रहे शिवमहापुराण का डुप्लिकेट VVIP पास बनाने वाले के दुकान में पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान आरोपी के पास से फोटोकॉपी कलर प्रिंटर मशीन और पास भी जब्त किया है।
छत्तीसगढ़ के मयाली में चल रहे शिवमहापुराण का VVIP पास का डुप्लिकेट बनाना व्यवसायी को भारी पड़ गया। मामले में कुनकुरी स्थित रितिक गुप्ता के दुकान गुप्ता नीड्स पर कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मार कर दुकान को सील कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने फोटोकॉपी कलर प्रिंटर मशीन और पास भी जब्त किया है।