एएसपी माहेश्वरी के घर पहुंची CBI : बुधवार को बंद मिला था राजनांदगांव स्थित मकान, छानबीन कर रहे अफसर

Spread the love

महादेव सट्टा मामले में सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची है। कल उनके घर पर नहीं होने की वजह से टीम ने मकान को सील कर दिया था। 

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले में सीबीआई का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची थी। लेकिन उनके घर पर नहीं होने की वजह से सीबीआई ने मकान को सील कर दिया था। जिसके बाद आज फिर सीबीआई ने दबिश दी है।

कल भूपेश बघेल के घर पड़ा था छापा 

उल्लेखनीय है कि, कल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई ने रेड मारी थी। तकरीबन साढ़े 11 घंटे की जांच के बाद सीबीआई की टीम घर से निकल आई है। तीन गाड़ियों में सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के घर से निकली और कड़ी सुरक्षा के बीच लाल कपड़ों में दस्तावेज जब्त कर ले गए। सीबीआई के जाने के बाद कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन खत्म हुआ। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, एजेंसियां डराने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।

भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, CBI के अधिकारी बाहर से कूटरचित दस्तावेज लेकर आ रहे। साथ ही उन्होंने बैग खोलकर दस्तावेज दिखाने की मांग भी की है। CBI अधिकारियों के पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूपेश बघेल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *