प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर आएंगे:33700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास आज करेंगे पीएम

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिलासपुर में बड़ी जनसभा लेंगे। इस दौरान वे 33700 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें पॉवर, गैस पाइपलाइन, रेल व नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। पीएम मोदी करीब एक घंटे बिलासपुर में बिताएंगे।

हिंदू नववर्ष पर पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा हो रहा है। वे दिल्ली से पहले नागपुर जाएंगे। इसके बाद 2.30 बजे वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 3.15 बजे मोहभट्ठा स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे। इसके बाद 3.30 बजे से 4.30 बजे तक सभास्थल पर रहेंगे। वे पहले विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, फिर जनसभा को संबोधित करेंगे।

रायपुर-अभनपुर मेमू, रायपुर-बिलासपुर चौथी लाइन की शुरुआत होगी

108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेल परियोजनाओं की पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे। 2,690 करोड़ से अधिक की लागत वाली तीन रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे मंदिर हसौद से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *