छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने घोटालों को लेकर जांच बिठाई। छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवांरेंगे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए PM सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाकर यूज के साथ बेच भी सकेंगे।
वहीं PM ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
PM ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
मोदी ने भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने कहा कि हम आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं। हमने आपके लिए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभिायन शुरू किया है। इसके तहत 80 हजार करोड़ रुपए आदिवासी इलाकों में खर्च किए जा रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के करीब 7 हजार आदिवासी गांवों को फायदा हो रहा है।
आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती है। पहली बार हमारी सरकार ने अती पिछड़ी आदिवासियों के लिए पीएम जन-मन योजना बनाई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में 2 हजार से अधिक बसाहटों में काम किया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि देशभर में पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों में करीब 5 हजार किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई है। इनमें आधी सड़कें छत्तीसगढ़ में ही बनाई जानी है। यानी ढाई हजार किलोमीटर सड़कें यहां पीएम जन-मन योजना के तहत बनेंगी।
PM मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है। जब सुकमा जिले के एक स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलता है, तो नया विश्वास जगता है। जब कई सालों बाद दंतेवाड़ा में फिर से स्वास्थ्य केन्द्र शुरू होता है, तो नया विश्वास जगता है।
मोदी ने कहा कि ऐसे ही प्रयासों के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति का नया दौर नजर आ रहा है। अभी दिसंबर में जब मन की बात हुई। तब मैंने बस्तर ओलिम्पिक की चर्चा की थी।
PM मोदी ने कहा कि बस्तर ओलिम्पिक में जिस तरह हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया। वो छत्तीसगढ़ में आ रहे बदलावों का प्रमाण है। मैं छत्तीसगढ़ के नौजवानों का एक शानदार भविष्य अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जिस प्रकार नई शिक्षा नीति को लागू कर रहा है वो बहुत ही शानदार काम हो रहा है। देशभर में 12 हजार से अधिक आधुनिक पीएमश्री स्कूल शुरू हो चुके हैं। इनमें 350 छत्तीसगढ़ में है। ये पीएमश्री स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए आदर्श बनेंगे।
मोदी ने कहा कि इसे राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था का स्तर ऊपर उठेगा। छत्तीसगढ़ में दर्जनों मॉडल एकलव्य स्कूल पहले से ही शानदार काम कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अनेक स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं। आज छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केन्द्र की शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा ये भी देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा कदम है। इससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर और अच्छा होगा। क्लास में शिक्षकों की विद्यार्थियों को रिअल टाइम में मदद मिलेगी। हमने आपसे किया एक और वादा पूरा किया है।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यहां हिन्दी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो रही है। अब गांव-गरीब आदिवासी परिवारों के युवाओं के सपनों को पूरा करने में भाषा कोई बाधा नहीं बनेगी।
मोदी ने कहा कि नेक नीयत का एक और उदाहरण गैस पाइप लाइन भी है। छत्तीसगढ़ समुंदर से दूर है, तो यहां तक गैस पहुंचाना इतना आसान नहीं है। पहले जो सरकार थी, उसने गैस पाइप लाइन पर भी जरूरी खर्च नहीं किया। हम इस चुनौती का भी समाधान कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। इससे पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों को ट्रकों से ट्रांसपोर्ट करने की मजबूरी कम होगी। ये चीजें कम कीमत में आपको मिलने लगेगी।
मोदी ने कहा कि गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से भी आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा।
मोदी ने कहा कि हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे।
मोदी ने कहा कि यहां दूर-सुदूर के आदिवासी क्षेत्रों में भी अच्छी सड़कें पहुंच रही है। कई इलाकों में पहली बार ट्रेन पहुंच रही है। अभी मैंने यहां एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। अभी यहां कहीं पहली बार बिजली पहुंच रही है। कहीं पाइप से पानी पहली बार पहुंच रहा है। कहीं नए मोबाइल टावर पहली बार लग रहा है। नए स्कूल-कॉलेज और अस्पताल बन रहे हैं। हमारे छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है। जहां शत् प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में करीब 40 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। इससे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी।
मोदी ने कहा कि विकास के लिए बजट के साथ-साथ नेक नीयत भी जरूरी है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े-बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इस कारण आदिवासी अंचलों तक विकास नहीं पहुंच पाया। हमारे सामने कोयले का उदाहरण है।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी मात्रा में कोयला है, लेकिन आपको जरूरत भर की बिजली भी नहीं मिल पाती थी। कांग्रेस के समय में बिजली की हालत खस्ताहाल थी।
यहां बिजली के कारखानों पर उतना काम नहीं किया गया। आज हमारी सरकार नए बिजली कारखाने लगवा रही है। हम यहां सौर ऊर्जा से बिजली बनाने पर भी बहुत जोर दे रहे हैं।
मोदी ने कहा कि मैं आपको एक और शानदार योजना के बारे में बताउंगा, मोदी ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। घर में बिजली पैदा करके आप कमाई भी कर सकेंगे। इस योजना का नाम पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना।
मोदी ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 70-80 हजार की मदद दे रही है। यहां छत्तीसगढ़ में भी 2 लाख से ज्यादा परिवारों ने पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है। आप भी इस योजना से जुड़ेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो गए हैं। यह साल छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। संयोग से यह साल अटलजी की जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है कि हमने बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे।
मोदी ने कहा कि आज जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ, वह इसी संकल्प का हिस्सा हैं। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा, क्योंकि विकास का लाभ यहां नहीं पहुंच रहा था।
PM ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाए और जो काम हुआ भी, उसमें कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं रही। हमने आपकी जिंदगी, आपकी सुविधाओं, आपके बच्चों की चिंता की है। हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।
PM ने कहा कि आज इन्फ्रास्ट्रक्चर के जितने भी प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। वो इसी संकल्प का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था, क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था।
PM ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पाता था। काम होते भी थे, उसमें कांग्रेस वाले घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी आप लोगों को चिंता नहीं रही। आपके जीवन की और आपके बच्चों की चिंता हमने की है। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले जा रहे हैं।
PM मोदी ने कहा कि इन घरों को बनाने के लिए भले ही सरकार ने मदद दी है, लेकिन घर कैसे बनेगा ये सरकार ने नहीं बल्कि हर लाभार्थी ने खुद तय किया है। ये आपके सपनों का घर है। हमारी सरकार केवल चार दिवारी के घर में नहीं बनाती, बल्कि इन घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है।
मोदी ने कहा कि इन घरों को टायलेट, बिजली, उज्जवला की गैस, नल से जल सभी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास है। यहां मैं देख रहा हूं बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहने आई हैं। ये जो घर मिले हैं, उनमें से अधिकतर की मालिक हमारी माताएं बहने ही है। हजारों ऐसी बहने हैं। जिनके नाम पर पहली बार कोई सम्पत्ति रजिस्टर्ड हुई है। माताएं-बहनों आपके चेहरे की खुशी और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
जब लाखों की संख्या में घर बनते हैं, तो इससे एक और बड़ा काम होता है। ये घर बनाता कौन है, इन घरों में लगने वाला समान कहां से आता है। ये छिट-पुट का सामान दिल्ली-मुंबई से थोड़े ना आता है। जब इतने सारे घर बनते हैं, तो गांव में हमारे राजमिस्त्री, रानी मिस्त्री और श्रमिक सबको रोजगार मिला है। और जो सामान आता है।
मोदी ने कहा कि उसका फायदा भी छोटे-छोटे दुकानदारों को होता है। यानि लाखों घरों ने छत्तीसगढ़ में बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दिया है। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।
मोदी ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री बता रहे थे। पिछले दिनों स्थानीय चुनाव हुए। उसमें भी आपने जिस तरह से आशीर्वाद दिए हैं। आज मैं आया हूं तो इसके लिए भी आभार प्रकट करता हूं।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी।
मोदी ने कहा कि 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था। तब हमने गारंटी दी थी। ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया।
आज उनमें 3 लाख घर बनकर तैयार है। मुझे खुशी है, इसमें बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है। ये उनके लिए कितना बड़ा उपहार है।
मोदी ने कहा कि मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है।
मोदी ने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है।
साय ने कहा कि कि आपने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। आपके विश्वास के कारण हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बना पाए।
साय ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास सरकार में हुआ, इसलिए स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिला। एकतरफा विजय हमें मिला।