सरकार बदलते ही एक्शन मोड में आई रायपुर पुलिस; देर रात तक खुलने वाली कई जगह की दुकानें बंद कराई…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही राजधानी रायपुर में पुलिस ने सोमवार को एक्शन मोड में दिखी। आचार संहिता खत्म होने के बाद रात 11 बजते ही बैजनाथ पारा स्थित फेमस बिरयानी बाजार को बंद करवा दिया। साथ ही मौदहापारा और गोलबाजार समेत शहर के कई इलाके में देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद करा दिया है।

दरअसल, लंबे समय से बैजनाथ पारा और एमजी रोड की दुकानें देर रात तक खुली रहती थी। जहां भारी भीड़ भी रहती है। इन इलाकों में आसामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं। कुछ दुकानदार खाने-पीने की चीजों की आड़ में नशे के सामान भी बेचते हैं। पुलिस इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिस वजह से शहर में देर रात कई अपराधिक की घटनाएं हुई।

बैजनाथ पारा और MG रोड की दुकानें बंद

पुलिस के आला अफसरों और कोतवाली थाना की टीम रात साढ़े 10 बजे मौदहापारा, गोलबाजार पहुंची। जहां पर अनाउंसमेंट कर सभी दुकानदारों को बंद करने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद सभी दुकानें बंद हो गई।

कई लोग करते हैं बहस

देर रात जब पुलिस इस भीड़ को हटाने की कोशिश करती है, तो कई रसूखदार पुलिस के साथ भिड़ जाते हैं। वे घर जाने को तैयार नहीं होते और बहस करने लग जाते हैं। जिसके चलते कई दफा विवाद की स्थिति भी देखने को मिलती है। इनमें से कुछ फैमिली वाले भी होते हैं। जिनका कहना होता है कि अगर वे अपने परिवार के साथ खाना खा रहे हैं, तो इसमें किसी को आपत्ति क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *