सुविधाओं पर ध्यान नहीं : इधर 1 अप्रैल से हाईवे पर महंगा हो जाएगा सफर

Spread the love

एनएचएआई ने मंगलवार को टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। 1 अप्रैल से छोटी गाड़ियों में 15 रुपए और बड़ी गाड़ियों में 25 से 50 रुपए तक टैक्स बढ़ जाएगा।बिलासपुर। एनएचएआई ने मंगलवार को टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। 1 अप्रैल से छोटी गाड़ियों में 15 रुपए और बड़ी गाड़ियों में 25 से 50 रुपए तक टैक्स बढ़ जाएगा। जिले से होकर रायपुर, बिलासपुर जाने के लिए अकलतरा-अर्जुनी के बीच पाराघाट टोल प्लाजा से गुजरने पर अब अधिक टैक्स देना होगा। मतलब कार में सवार होकर जांजगीर-चांपा की तरफ जाने और बिलासपुर, रायपुर के लिए मुड़ीपार और पाराघाट टोल से गुजरना महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही रायपुर रोड में भोजपुरी और कचना टोल नाके के साथ ही बिलासपुर पथरापाली कटघोरा खंड में लिम्हा टोल प्लाजे पर अधिक कीमत देनी होगी। इसके साथ ही बिलासपुर रायगढ़ खंड में केसला टोल प्लाजे पर वाहन सवार की जेबें अधिक ढीली होंगी।

नेशनल हाइवे का सफर एक अप्रैल से महंगा हो रहा है। दरअसल वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल टैक्स में बदलाव करती है। एनएचएआई ने जिले में भी बने टोल में रेट बढ़ा दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए सूचना जारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। जांजगीर से बड़ी संख्या में लोग शिक्षा, व्यापार व अन्य कार्य के लिए बिलासपुर की ओर आना जाना करते हैं, चूंकि इस रूट में बस की सुविधा नहीं होने के कारण अधिकांश लोग कार या अपनी निजी वाहन का उपयोग करते हैं। उन्हें बढ़े दर पर भुगतान करना होगा।

टोल हटाने का आदेश नहीं आ सका

ज्ञात हो कि, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 60 किमी के दायरे में आ रहे टोल प्लाजा को हटाने के आदेश दिए थे। माना जा रहा था कि जिले के पाराघाट, मुड़ीपार टोल प्लाजा हटाए जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। अकलतरा के पारा घाट से मुड़ीपार टोल नाके की दूरी सिर्फ 33 किलोमीटर है। रायपुर रोड से भोजपुरी टोल नाका सिर्फ 13 किमी की दूरी पर था। अकलतरा से बिलासपुर होकर रायपुर जाने वालों के लिए तीन नाकों पर टोल देना पड़ता है। 60 किलोमीटर में आ रहे टोल को हटना था, जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया।

15 से 105 रुपए तक महंगा होगा सफर : टोल

प्लाज पर नया दर लागू होने के बाद बिलासपुर से जांजगीर, बिलासपुर से रायगढ़ और बिलासपुर से रायपुर के साथ ही बिलासपुर से कोरबा तक का सफर महंगा हो जाएगा। इसमें 15 से लेकर 105 रुपए तक अधिक कीमत देनी होगी। चार पहिया वाहनों से आना-जाना करने पर 15 रुपए अधिक देने होंगे। वहीं बड़े वाहनों के लिए अब 105 से लेकर 85 रुपए तक अधिक टैक्स देना होगा।टोल प्लाजा हटाने नहीं मिला है निर्देश : वित्तीय वर्ष

एनएचएआई मैनेजर आर सूर्यवंशी ने बताया कि, समाप्त होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल टैक्स में बदलाव करती है। एनएचएआई ने जिले में भी बने टोल में रेट बढ़ा दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। सूचना जारी कर दी गई 60 किलोमीटर टोल प्लाजा को हटाने के लिए अब तक निर्देश नहीं मिला है।

पाराघाट टोल प्लाजा

पाराघाट टोल प्लाजा की बात करें तो कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए 80 रुपए तो उसी दिन वापसी करने पर 125 रुपए देंने होंगे। मासिक पास 2735 रुपए में बनेंगे। इसी तरह हल्के माल वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए 130 रुपए तो उसी दिन वापसी करने पर 200 रुपए देंने होंगे। मासिक पास 4415 रुपए के बनेंगे। बस या ट्रक वालों को एकतरफा यात्रा के लिए 280 रुपए तो उसी दिन वापसी करने पर 415 रुपए देने होंगे। मासिक पास 9250 रुपए के बनेंगे। चार चक्कों वालों को एकतरफा यात्रा के लिए 435 रुपए तो उसी दिन वापसी करने पर 685 रुपए देंने होगे। मासिक पास 14510 रुपए के बनेंगे।

सभी टोल लेन फास्टैग लेन घोषित

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यह भी कहा गया है कि सभी टोल लेन फास्टैग लेन घोषित कर दिए गए हैं, इसलिए अब शुल्क भुगतान केवल फास्टैग के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि जो भी वाहन चालक फास्टैग लेन में नगद भुगतान करने के इच्छुक होंगे, उन्हे लागू दरों का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त वापसी यात्रा रियायत एवं स्थानीय यात्रा रियायत केवल फास्टैग द्वारा भुगतान किए जाने पर ही मान्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *