महादेव सट्टा एप घोटाला : सीबीआई जांच का दायरा बढ़ा, दर्जनभर से ज्यादा पैनल ऑपरेटरों से पूछताछ

Spread the love

रायपुर। महादेव सट्टा एप को लेकर ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई करने के बाद सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के यहां सीबीआई ने पिछले दिनों छापे की कार्रवाई की थी, उनको छोड़ कर महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व में जेल से जमानत पर छूटे 15 लोगों से पूछताछ की है। इनमें पैनल ऑपरेटर से लेकर सट्टा संचालित करने वाले तथा सट्टे की रकम हवाला के माध्यम से ट्रांसफर करने वाले लोग हैं।

महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ के साथ कोलकाता, भोपाल तथा दिल्ली में छापे की कार्रवाई की थी। छापे की कार्रवाई के बाद चारों जगहों से सीबीआई ने एक दूसरे के साथ जानकारी साझा की। जानकारी साझा करने पर सीबीआई को कई और महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगने की जानकारी सूत्रों ने दी है। उस जानकारी के बाद सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई तय करेगी। आने वाले दिनों में कई और लोगों पर गाज गिरने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

चार को छोड़ और कई राज्यों में इनपुट मिले 

जिन चार राज्यों में सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है, उन राज्यों के सीबीआई अफसरों ने एक दूसरे के साथ जो जानकारी साझा की है, उनमें कई महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के विशाखापट्टनम, कटनी, अनूपपुर, गोवा, पुणे तथा ओड़िशा के कुछ जिलों में होने के इनपुट मिले हैं। इस आधार पर सीबीआई अफसर संबंधित स्थानों में अपनी लोकल टीम के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर रही है। जानकारी मिलने के बाद सीबीआई आगे की कार्रवाई करेगी।

जब्त दस्तावेजों की जांच 

सीबीआई ने जिन ठिकानों में छापे की कार्रवाई कर दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किया है, अफसरों ने उन दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जब्त दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर संपत्ति संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। संपत्ति संबंधित दस्तावेज की जांच कर संबंधित लोगों ने जो संपत्ति खरीदी की है, उस संपत्ति को खरीदी करने आय के श्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा सीबीआई की टीम लेन-देन की जानकारी जुटाने बैंक स्टेटमेन की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *