पुलिस के घर चोरी : एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस कर दिया पार, मचा हड़कंप

Spread the love

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चोरी हो गई। साथ ही चोरों ने सोना चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया है। आरक्षक आशीष तिर्की का घर गांधीनगर थाना का ठीक पीछे 300 मीटर दूरी पर गांधीचौक के पास है। आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है। 

पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की हुई चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

श्री शिवम शोरूम से फिल्मी स्टाइल में 28 लाख की चोरी

वहीं मंगलवार को राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम शो रूम में बीती रात 28 लाख रुपए की चोरी हो गई। इस घटना को तीन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। आरोपियों का एक साथी बुर्का पहनकर महिला के वेश में ग्राहक बनकर शोरूम में घुसा था। खरीदारी करने के बाद वह रात में शोरूम के गोदाम में छिप गया। शोरूम बंद होने के बाद वह चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने अन्य दो साथियों के साथ कार में सवार होकर फरार हो गया। 

बिल्डिंग से नीचे उतरते गिरा चोर 

हालांकि इस घटना के दौरान आरोपी शोरूम की बिल्डिंग से रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय फिसलकर गिरा भी, जिससे उसे चोटें आई हैं। इस घटना के फूटेज के आधार पर फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, 31 मार्च की रात करीब 10.52 बजे पर एक बुर्का ओढ़े महिला श्रीशिवम शो रूम में खरीदारी करने पहुंची थी। बुर्का पहने इस चोर को शोरूम के अलग-अलग फ्लोर पर खरीदारी करने के बहाने घूमते देखा गया था। इस दौरान शोरूम बंद होने का भी समय हो गया था। इस कारण शोरूम के ज्यादातर स्टॉफ का ध्यान शोरूम बंद करने में लगा हुआ था। इधर बुर्काधारी चोर इस मौके का फायदा उठाकर शोरूम के चौथे फ्लोर पर चला गया, जहां गोदाम है। चोर दुकान बंद होने तक गोदाम में ही छिपकर बैठा रहा। दुकान जब पूरी तरह से बंद हो गई। इसके बाद चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया। चोर ने शोरूम के कैश काउंटर में रखे नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *