भिलाई में युवक बोला-उप सभापति चला रहे महादेव सट्टा:कांग्रेस पार्षद ने अकाउंट लिया, लाखों का ट्रांजेक्शन; लौटाने कहा तो कमरे में बंद करके पीटा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के घर महादेव सट्टा मामले में CBI ने छापा मारा था। अब भिलाई नगर निगम कांग्रेस पार्षद और उप-सभापति मन्नान गफ्फार खान पर महादेव सट्टा पैनल चलाने का आरोप लगा है। युवक ने बताया कि मन्नान और उसके भाईयों ने उससे अकाउंट लिया था। बाद में बैंक से फोन आया कि लाखों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। उसने मन्नान से अपना अकाउंट वापस करने कहा। इसके बाद युवक ने अपने अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाले। इससे नाराज होकर मन्नान और उसके भाइयों ने युवक को कमरे में बंद करके पीटा।

मन्नान के वार्ड क्षेत्र में रहने वाले कैंप 2 चटाई क्वार्टर निवासी उत्तम सिंह उर्फ बॉबी (25 साल) ने छावनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि पार्षद मन्नान गफ्फार खान और उसका भाई मिलकर महादेव ID का पैनल चलाते हैं।

उसने दावा किया कि उसका बैंक अकाउंट चेक किया जाए तो यह साफ हो जाएगा कि मन्नान और उसके भाई ID चलाते हैं।

मन्नान और उसके भाई से थी दोस्ती

युवक ने बताया कि उसकी मन्नान और उसके भाई जोहेब और सद्दाम के साथ अच्छी दोस्ती थी। उनका अक्सर घर के पास बाजार में उठना बैठना होता था। दो महीने पहले मन्नान ने उससे उसका बैंक अकाउंट मांगा था।

उसने कहा कि कुछ पैसा मंगाना है, 2-3 दिन में दे वापस दे देगा। बॉबी ने मन्नान को अकाउंट और पासवर्ड दे दिया।

बॉबी के पास बैंक से आया फोन

इसके बाद उसने उनसे अकाउंट मांगा, लेकिन उन्होंने बहाना बनाकर कुछ दिन बाद देने को कहा। कुछ दिन पहले बॉबी के पास बैंक ऑफ इंडिया से फोन आया कि आपके खाते में दो महीने के अंदर कई लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। उन्हें शक है कि गलत तरीके से पैसे आ रहे हैं। इस पर बॉबी ने कहा कि वह पता करता है और वहां से चला आया।

वापस आने के बाद उसने मन्नान और उसके भाइयों से उसका बैंक अकाउंट देने को कहा। उसने आरोप लगाया कि तुम लोग उसके खाते में महादेव सट्टा का पैसा मंगाते हैं। इस पर वो लोग उससे झगड़ा करने लगे और कहने लगे कि वो चाहे तो पता कर ले। एक दो दिन में वो उसका अकाउंट दे देंगे।

बॉबी ने निकाले रुपए तो बंद कमरे में पीटा

अकाउंट ना देने से नाराज होकर बॉबी ने आधार फिंगर प्रिंट के जरिए अपने दिए खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर मन्नान ने उससे झगड़ा किया। बुधवार शाम को वो अपने भाई और दोस्तों के साथ पहुंचा, बॉबी को पकड़कर पास स्थित मुबीन पर्दा क्लाथ स्टोर लेकर गए।

दुकान जाने पर मन्नान ने मुबीन को बोला कि सीसीटीवी कैमरा बंद कर दे। कैमरा बंद होने के बाद उन लोगों ने बॉबी को बुरी तरह पीटा। जब बॉबी की बुजुर्ग मां बेटे को बचाने गई तो उन लोगों ने उसे भी धक्का देकर वहां से भगा दिया।

पुलिस करेगी खाते की जांच

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने मारपीट के मामले की शिकायत दर्ज की है। रही बात महादेव सट्टा का पैनल चलाने के आरोप की तो वो बॉबी के बताए अकाउंट की जांच करेगी। जांच में यदि कुछ भी संदेहास्पद लगता है तो उसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मन्नान ने कहा लगाया जा रहा झूठा आरोप

जब पार्षद मन्नान गफ्फार खान से इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने सारे आरोपों को गलत बताया। मन्नान ने कहा कि महादेव सट्टा से उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। बॉबी नशे की गोली बेचता है और खुद नशे में रहता है। उसने चाकू लेकर उसके भाई को धमकी दी थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वो अब इस तरह के आरोप लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *