भिलाई में CSEB यार्ड में लगाई गई डेमो आग:अग्निशमन कर्मियों ने दिखाया अपना अनुभव, मानक समय पर बुझाई आग, अधिकारियों ने दिए टिप्स

Spread the love

दुर्ग के CSEB यार्ड में आग के बाद अब अग्निशमन विभाग ने भिलाई-3 CSEB के सब स्टेशन ट्रांसफॉर्मर यार्ड में आग लगाकर अपनी क्षमताओं का डेमो दिया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव और तकनीक का प्रदर्शन कर मानक समय में आग पर काबू पा लिया। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर, मीटर यार्ड, ट्रांसफॉर्मर के ऑयल पर आग लगाकर उसे बुझाने का डेमो प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, CSEB के इंजीनियर अखिलेश गजपाल ने डेमो प्रदर्शन की बारीकियों को देखा और उसे निखारने के निर्देश दिए।

आग बुझाने का तरीका और काम की बारीकियों को बताया

अधिकारियों ने कर्मचारियों को अग्निशमन प्रशिक्षण डेमो के जरिए सीएसबी में किस तरह से आग कंट्रोल किया जाता है, इसके बारे में बताया। साथ ही डेमो प्रदर्शन में खुद शामिल होकर आग बुझाने का तरीका और काम करने की बारीकियों को बताया।

नागेंद्र कुमार सिंह ने एसडीआरएफ फायर के जवानों को निर्देश दिए हैं कि, उन्हें किसी रेस्क्यू से पहले किन सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना चाहिए। रेस्क्यू के दौरान किसी तरह से अपनी सुरक्षा करते हुए कम समय में बिना बड़ी क्षति के टास्क को पूरा करना चाहिए।

नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, पिछले दिनों CSEB दुर्ग, रायपुर और रायगढ़ में बड़ी आग लगी थी। उसमें काफी बड़ा नुकसान हुआ था। यहां भी उसी तरह की आग का अगर सामना करना पड़े तो अग्निशमन कर्मियों को या सीएसईबी विभाग के लोगों को किस तरह आग बुझाना चाहिए।

इस दौरान उन्हें आग लगने के दौरान उसे बुझाने के लिए किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उससे कैसे निपटा जाता है यह भी बताया गया।

अग्निशमन कर्मियों को यह दी गई जानकारी

  • आग कैसे बुझाएं ?
  • आग बुझाने के कौन कौन से यंत्र हैं ?
  • आग बुझाने के लिए किस प्रकार का फायर सिस्टम होना है?
  • बड़ी आग लगने पर किस तरह जल्दी आग पर काबू पाया जा सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *