भाटापारा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिनों घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने के चलते लोगों में दहशत का माहौल है।
तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला वृंदावन कॉलोनी का है, जहाँ अज्ञात चोरों ने एक बैंक मैनेजर के घर पर धावा बोल दिया। चोर सोने-चांदी के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, बैंक मैनेजर किसी निजी कार्य से शहर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। सुबह पड़ोसियों ने जब घर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ। तत्काल बैंक मैनेजर को फोन कर सूचना दी गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने पास के थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह किसी संगठित गिरोह की करतूत मानी जा रही है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से शहर में दहशत
गौरतलब है कि भाटापारा में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की ओर से पहरेदारी बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने का दावा किया जा रहा है, लेकिन घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही।