दिया तले अंधेरा : सरप्लस बिजली वाले राज्य में आज भी चिमनी युग, ग्रामीण अब आंदोलित

Spread the love

​​​​​​​धमतरी जिले के अंतिम छोर मे बसे आदिवासी अंचल के ग्रामीण आज भी पुराने जमाने जैसा जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों की लगातार गुहार से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अब समस्याओं और मांगो को लेकर उन्होंने लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। 

अंगेश हिरवानी-धमतरी-नगरी। यूं तो छत्तीसगढ़ के हुक्मरान लगभग दो दशक से सरप्लस बिजली के नाम पर सीना ठोंकते रहे हैं। लेकिन धमतरी जिले के नगरी अंचल के ओडिशा सीमा से लगे बोरई, लिखमा, घुटकेल और मैनपुर ग्राम पंचायतें आज भी चिमनी युग में जीवन गुजार रहे हैं।  

हमारे नगरी संवाददाता अंगेश हिरवानी ने जब इस क्षेत्र का दौरा किया तो पाया कि, यहां अब भी शहरी इलाके जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। गांव के लोग पक्की सड़क, अस्पताल, बिजली, पानी जैसी अन्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बच्चों को लो वोल्टेज के कारण पुराने जमाने की चिमनी की रौशनी में मजबूरन पढ़ाई करनी पर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे जरुरी समस्या बिजली ही है चूंकि बिना बिजली के बच्चों को पढ़ने में असुविधा है। जानकारी के अनुसार, यह खबर ओडिशा सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बोरई, लिखमा, घुटकेल और मैनपुर की है। 

सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की तैयारी, तब होंगी मांगे पूरी

ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीते कई वर्षों तक संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं लेकिन आजतक इनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास नही किया गया, सिर्फ आश्वासन देकर समय व्यतीत किया जा रहा है। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है, ग्रामीण अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी रणनीति के लिए इस क्षेत्र में आने वाले चारो ग्राम पंचायत के ग्रामीण बैठक कर प्रस्ताव पारित किए हैं। 

ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत चलने वाली ओवरलोड गाड़ियों से बोरई सड़कें बहुत खराब हो गया है। खराब होने के कारण हर दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। विभाग के द्वारा गड्ढों की मरम्मत नहीं की जा रही है। इस मामलें को लेकर बोरई संघर्ष समिति ने ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और सड़क मरम्मत कराने की मांग एसडीएम को ज्ञापन देकर की है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि, प्रशासन के द्वारा वाहनों पर रोक नही लगाने पर संघर्ष समिति सड़क मे उतरकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *